MP News – मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं अब चुनाव को 1 साल भी नहीं बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां (political parties)अब अपने बिसात बिछाने में लग गई हैं. वही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)पहले से ज्यादा एक्शन में नजर आ रहे हैं. वह मंच से कभी सीईओ को…. तो कभी सीएमएचओ को…. कभी खनिज अधिकारी…….. तो कभी जेई को सस्पेंड कर रहे हैं. सीएम के इस तेवर को देख अब लोग कई मायने निकालन हैं.
MP News – सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अपने दौरे पर नसरूल्लागंज में बच्चों के स्कूल गये. यहां पर एक बच्चे से पूछने पर उसने उनको बताया कि वह प्रधानमंत्री हैं इस पर शिवराज (Shivraj)मुस्कुरा दिये.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों काफी तेज चल रहे हैं। वह आए दिन राजधानी भोपाल से बाहर प्रदेश के अन्य जिलों का दौरा करते रहे हैं और दौरे के दौरान सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार या लापरवाही के आरोप में बर्खास्त भी करते रहे हैं.
शिवराज के इस आंदोलन को आने वाले दिनों में चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का दावा है कि शिवराज अब अपनी जमीन खो चुके हैं, इसलिए वह फालतू के स्टंट कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.MP News
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सिहोर जिले के छीपानेर पहुंचे और वहां पर राशन की दुकान पर जाकर पूछा कि सबको राशन मिल रहा है कि नहीं. वहां पर उन्होंने पूछा कि मुझे पता कैसे चलेगा कि यहां पर क्या हो रहा है, और उसके बाद उन्होंने राशन की दुकान का रजिस्टर भी चेक किया. इस दौरान सीएम ने कलेक्टर की मदद से बोरियों को तुलवाया. जब वह इससे संतुष्ट हो गये तब वह वहां से निकले.MP News
सीएम ने किया स्कूल का दौरा
सीएम शिवराज सिंह चौहान नसरूल्लागंज में बच्चों के स्कूल गये और वहां पर उन्होंने मास्टर बनकर बच्चों को पढ़ाया. वहीं एक बच्चे से पूछने पर उसने उनको बताया कि वह प्रधानमंत्री हैं इस पर शिवराज मुस्कुरा दिये. दो दिन पहले ही शिवराज डिंडोरी के दौरे पर गये थे, वहां पर वह बिना लंबा चौड़ा काफिला लेकर पहुंचे, यहां पर सिंचाई परियोजना का काम लंबे समय से अटका पडा था. परियोजना का काम ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने वहीं पर चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया.MP News
अपने इस दौरे के दौरान डिंडोरी के पास उन्होंने मंडला जिले का दौरा किया. यहां पर वह राज्य के सरकारी अस्पताल पहुंचे और हाथ के कागज से गिनाने लगे कि मुझे बताओ कि अस्पताल कायाकल्प राशि का क्या किया? उन्होंने पूछा कि भोपाल से जो उपकरण मिले है वो कहां लगे हैं? इन सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने सीएमओ को सस्पेंड कर दिया.MP News
पेसा कानून लागू करने को लेकर चला रहे हैं जन जागरण अभियान
इन छापामार कार्रवाइयों के अलावा शिवराज इन दिनों पेसा कानून को लागू करने के बाद आदिवासियों में जन जागरण अभियान में भी लगातार जा रहे हैं और वो मंच से आदिवासियों के मास्टर टेनर बन कर उनको सिखाते हैं कि कानून के क्या फायदे है. ऐसे ही इंदौर के कार्यक्रम में वो लव जिहाद पर बोल बैठे कहा लव जिहाद एमपी की धरती पर नहीं चलने दूंगा. कोई भी छल कर ले हमारे बच्चों से शादी कर उनके 35 टुकडे कर दे हम सहन नहीं करेगे. जरूरत हुयी तो नया कडा कानून बनायेंगे इसके खिलाफ. ये अफजल श्रद्धा केस का हवाला दिया गया था.
मध्यप्रदेश में कब हैं विधानसभा चुनाव?
दरअसल इस सक्रियता के पीछे मध्यप्रदेश में आने वाले साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं जिस कारण शिवराज रोज दौरे कर रहे हैं और प्रशासन की उन कमियों को देख रहे हैं जो लंबे शासन काल के कारण पनप गईं थी. शिवराज ने शायद ये साफ कर दिया है कि उनको अपने दम पर ही चुनाव लडना होगा. इसलिये उन्होंने एक साल पहले ही जान लगा दी थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले जनता शिकायत करे वो खुद ही सरकार की कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.MP News
क्या भारत जोड़ो यात्रा है कारण?
राहुल गांधी की यात्रा को प्रदेश में मिले जन समर्थन ने शिवराज की नींद उडा रखी है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी सारी कमजोरियों के बाद भी मुकाबले में बनी हुई है. इसलिये शिवराज सहानुभूति और सख्ती एक साथ दिखा रहे हैं. मगर कांग्रेस का कहना है कि शिवराज की जमीन खिसक चुकी है इसलिये वो ऐसी हरकते कर रहे हैं.MP News
मध्यप्रदेश में अगले दिसंबर में चुनाव होने हैं पिछली बार शिवराज की अगुवाई में चुनाव हुये थे तो बीजेपी पांच सीटों से कांग्रेस से चुनावी दौड में पीछे रह गयी थी. मगर इस बार शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो उत्साह में किये जा रहे इन दौरों का नुकसान भी शिवराज को हो सकता है क्यो
also read – MP High Court News: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर HC ने राज्य सरकार, DGP, PEB को नोटिस किया तलव

also read – Singrauli news: महिला ने लिपिक पर लगाया फाइल फेंकने का आरोप,CM केजरीवाल की महापौर ने दिखाई औंकात! पीएम आवास से जुड़ा है मामला
