MP BREAKING – लापरवाही बरतने पर एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर गाज गिरी है। रायसेन (Raisen)जिले के बेगमगंज नगर पालिका के सीएमओ(CMO) को निलंबित कर दिया गया है। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास (Urban Administration and Development)मध्यप्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
पंचायत सचिव को हटाने की मांग: जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव बनाकर CEO को सौंपा, शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के लगाए आरोप.MP BREAKING
निलंबन आदेश में बताया गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरज शर्मा द्रारा शासन एव संचालनालय से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियांवयन सही ठंग से एवं निर्धारित समयावधि में नहीं किया जा रहा है। साथ ही बिना सूचना दिए कार्यालय में अपने कर्त्तव्य पर अनुपस्थित रहते हैं। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है। इस वजह से उनको सस्पेंड किया जाता है.MP BREAKING


MP BREAKING : लापरवाही बरतने पर CMO सस्पेंड, आदेश जारी
MP BREAKING – लापरवाही बरतने पर एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर गाज गिरी है। रायसेन (Raisen)जिले के बेगमगंज नगर पालिका के सीएमओ(CMO) को निलंबित कर दिया गया है। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास (Urban Administration and Development)मध्यप्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
पंचायत सचिव को हटाने की मांग: जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव बनाकर CEO को सौंपा, शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के लगाए आरोप.MP BREAKING
निलंबन आदेश में बताया गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरज शर्मा द्रारा शासन एव संचालनालय से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियांवयन सही ठंग से एवं निर्धारित समयावधि में नहीं किया जा रहा है। साथ ही बिना सूचना दिए कार्यालय में अपने कर्त्तव्य पर अनुपस्थित रहते हैं। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है। इस वजह से उनको सस्पेंड किया जाता है.MP BREAKING
also read – MP High Court News: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर HC ने राज्य सरकार, DGP, PEB को नोटिस किया तलव

also read – MP News – कभी CEO तो कभी CMHO को मंच से करते हैं सस्पेंड..CM शिवराज चौहान के एक्शन के क्या हैं मायने?
