Child Promotion and Protection camp: Legal literacy camp organized at Sanskar Academy School, Devsar under Child Promotion and Protection Week
Child Promotion and Protection Camp : बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अंतर्गत संस्कार एकेडमी स्कूल देवसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पैरा लीगल वालंटियर अमरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया।
Child Promotion and Protection Camp : सिंगरौली/- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा जी के आदेशानुसार व जिला न्यायाधीश/सचिव अभिषेक सिंह जी के दिशा-निर्देशन में एवं विधिक सेवा समिति देवसर अध्यक्ष माननीय रामजीलाल ताम्रकार जी के मार्गदर्शन में दिनांक 7 जुलाई 2022 को बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अंतर्गत संस्कार एकेडमी स्कूल देवसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पैरा लीगल वालंटियर अमरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया।Child Promotion and Protection

उक्त शिविर में न्यायाधीश श्री ताम्रकार जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र छात्राओं को मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य शिक्षा का अधिकार,पाक्सो अधिनियम एवं जिला प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता आदि की जानकारी प्रदान की गई।साथ ही नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के संबंध में उपस्थित जनों को अवगत कराया गया।Child Promotion and Protection :
वहीं पैरा लीगल वालंटियरों द्वारा बच्चों को गुड टच/बैड टच एवं वर्तमान समय में बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाली विभिन्न अपराधों से अवगत कराकर उनसे कैसे बचा जा सकता है उसके संबंध में जानकारी प्रदान की गई।उपरोक्त शिविर में मौजूद संस्था प्रधान राहुल चतुर्वेदी (रिंकू),समस्त अध्यापक गण सहित उपस्थित अन्य सामान्य जनों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वह प्रयास करेंगे कि उक्त क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।Child Promotion and Protection :
थाना प्रभारी जियावन के सौजन्य से खानपान की सामग्रियों का कराया गया वितरण
बता दें कि जियावन थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के सौजन्य से बाल संवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम के दौरान समस्त बच्चों को खानपान की सामग्रियों का वितरण कराया गया।इस दौरान बच्चों में भी काफी उत्साह भी देखने को मिला।Child Promotion and Protection :
ये भी देखिए –Neha Kakkar इससे करती थी पति से ज्यादा प्यार लेकिन सरकार के इस फैसले से बनाना पड़ रहा है दूरी
