Neha Kakkar used to love her more than her husband but this decision of the government has to make distance
Neha Kakkar : बॉलिवुड की सबसे मशहूर सिंगरों में से एक हैं हर कोई इनके गाने के साथ साथ खूबशूरती का भी दीवाना हैं. इन्होने कई गानों में खुद अभिनय किया हैं और सारे गामा पा जैसे कई रिऐलिटिस शोज में बतौर जज काम किया हैं. भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन्हे ना जनता हो, इनकी अदाएं लोगों को बहुत पसंद आती हैं.
बता दे कि इनकी शादी पंजाब के सिंगर रोहन प्रीत से हुई हैं,इन दोनों ने लव मेर्रिज किया है. हलाकि दोनों के उम्र में कुछ फासला हैं. लेकिन प्यार में उम्र का फासला कोई मायने नहीं रखता हैं,नेहा हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं लेकिन अब नेहा अपने दिल टूटने को लेकर खबरों में छाई हुई हैं!.
ये भी देखिए –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस

आइये जाने क्यों नेहा पर टुटा दुखों का पहाड़ किससे करती थी पति से ज्यादा प्यार
नेहा ने एक शो के दौरान अपने पति के सामने इस राज से पर्दा उठाया था की,उनका सबसे पसंदीदा गोलगप्पा ( पानी पूरी) हैं. जिसे वे बेहद पसंद करती हैं ,और उनके पति ने नेहा को गोलगप्पे से बनी रिंग भी पहनाई थीं जिसके बाद नेहा बहुत खुस हो गयी और पति को गले लगा लिया. इसके पता चलता हैं, की नेहा को पानीपुरी कितनी ज्यादा पसंद हैं. Neha Kakkar
ऐसे में अगर खबर सामने आये की गोलगप्पा को बैनकर दिया गया हैं तो नेहा को तकलीफ तो होगी ही और शायद ही कोई ऐसा होगा,जिसे गोलगप्पे पसंद नहीं हैं नामी होटलों में मिलने वाले गोलगप्पों से अधिक स्वादिस्ट सड़क किनारे मिलने वाले ठेले के गोलगप्पे के लगते हैं. जिनमे एक अलग ही संतुष्टि मिलती हैं, जो बड़े – बड़े रेस्टोरेंटो में कहा. Neha Kakkar
लेकिन अगर आप भी ठेले पर प्रतिदिन गोलगप्पे खाते हैं तो आज ही सावधान हो जाएं क्यूंकि नेपाल की काठमांडू घाटी के ललितपुर में गोलगप्पे बेचने पर कड़ी रोक लगा दी गई है, काठमांडू घाटी में कॉलरा (हैजा) के केस बढ़ गए हैं. जो घातक सिद्द हो सकता हैं. ललितपुर मेट्रोपॉलिटिन सिटी (LMC) ने दावा किया है कि गोलगप्पे में उपयोग किए जाने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया थे,अगर ऐसा है तो भारत में भी सबको अलर्ट हो जाना चाहिए. Neha Kakkar
ये भी देखिए -Bajaj Pulsar : नई प्लसर किलर लुक के साथ दे रहा दमदार ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है कीमत
