Voters kept silence, increased tension of candidates
Possibilities of quadrangular contest in urban body elections
प्रत्याशियों एवं उनके समर्थक डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क. Voters
Voters kept silence, increased tension – सिंगरौली 29 जून – नपानि सिंगरौली के नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं के चुप्पी साध लेने से प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ती जा रही है. जबकि प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है. इस दौरान नेताओं को मतदाता अपनी व्यथा भी सुना रहे हैं. Voters
यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान

दरअसल सिंगरौली नपानि चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. अभी तक मुख्य मुकाबला भाजपा, आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा था. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है उसी गति से समीकरण भी बदलते दिख रहे हैं। आलम यह है की अब सिंगरौली नपानि मेयर का चुनाव चतुष्कोणीय नजर आने लगा है. भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस एवं बसपा के बीच लड़ाई दिखने लगी है. Voters
हालांकि अन्य दलों के भी प्रत्याशी हैं जहां वे अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. उधर मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक व नेता लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस दौरान मतदाता भी जनसंपर्क करने वाले नेताओं को अपनी व नगर निगम की व्यथा सुनाते हुए खरी खोटी सुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. Voters
फिलहाल नपानि सिंगरौली का जहां चुनावी पारा आसमान में चढ़ रहा है. वहीं मेयर का चुनाव चतुष्कोणीय होते देख किस पार्टी के प्रत्याशी का पलड़ा भारी होगा इस बात को लेकर गली,चौराहों पर खूब चर्चाएं चलने लगी हैं. साथ ही इन दिनों जनता नेताओं पर बिफर भी रही है. जिसको लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क करने वाले नेताओं के लिए परेशानी का शबब भी बनता जा रहा है. Voters
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

नपानि में भ्रष्ट्राचार बना गले का फास
सिंगरौली नगर पालिक निगम में भ्रष्ट्राचार को लेकर भाजपा नेताओं को जबाव देते नहीं बन रहा है. यदि भाजपा नपानि चुनाव में पिछड़ती है तो इसका मुख्य कारण भ्रष्ट्राचार होगा. आरोप लगाया जा रहा है की नगर पालिक निगम सिंगरौली में कई दशकों से जमे अधिकारियों ने भ्रष्ट्राचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. प्रचार-प्रसार के दौरान मतदाता इन्हीं सवालों का जबाव भी भाजपाईयों के सामने रखते हैं. इसका जबाव भी गोलमाल तरीके से दिया जा रहा है. चर्चा है की नपानि सिंगरौली में भ्रष्ट्राचार विपक्षी दलों के लिए एक मुद्दा मिला हुआ है. Voters
शिवराज,केजरीवाल एवं राहुल आयेंगे सिंगरौली
अपने दल के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए स्टार प्रचारकों का सिंगरौली में दौरा होने वाला है। कल गुरूवार की शाम कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल बैढऩ में मेयर प्रत्याशी अरविन्द सिंह व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। वहीं दूसरे दिन 1 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोरवा से रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का यह रोड शो भाजपा मेयर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के पक्ष में करेंगे। वहीं 2 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सिंगरौली पहुंच आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल के पक्ष में बैढऩ इलाके में चुनावी सभा कर मेयर व वार्ड प्रत्याशियों को जीताने के लिए अपील करेंगे. Voters
यह भी पढ़े –Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल
