Even after persuading, the rebels of BJP were expelled from the party, 8 in Indore, 18 in Dewas and 6 in Singrauli were expelled from the party. Celebrate
Celebrate : Even after persuading, the rebels of BJP भोपाल – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने नगर निगम चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ रहे बागियों पर कार्रवाई की है. इंदौर से 8 और देवास से 18 और सिंगरौली के 6 को पार्टी से निष्कासित किया है. छह साल के लिए इनको पार्टी से बाहर किया गया है. नगर निगम चुनाव की शुरुआत से ही भाजपा बागियों से जूझ रही है. टिकट वितरण के पहले दावेदारों की संख्या अनेक थी. लेकिन टिकट जब मिला तो असंतोष बढ़ गया. Celebrate
बता दे कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय बनकर ताल ठोंक दी. भाजपा ने मान मनौव्वल की मगर बात नहीं बनी. प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि पार्टी से बाहर कर देंगे, नाम वापस ले लो लेकिन वे नहीं माने. अब आखिरकार भाजपा ने इंदौर. देवास और सिंगरौली में बागियों को पार्टी से निकाला. वहीं देवास और सिंगरौली में कुछ नाम ऐसे हैं जो निर्दलीय लड़ रहे हैं उन पर भी कार्यवाही की गई हैं. Celebrate
यह भी पढ़े –Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

इंदौर भाजपा के बागी उम्मीदवारों के ऊपर पार्टी की कार्रवाई
इंदौर में भाजपा ने 8 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। छह साल के लिए इनको पार्टी से निष्कासित किया है. संगठन ने इन सभी बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनमें वार्ड 11 के पार्षद प्रत्याशी मांगीलाल रेडवाल, वार्ड 33 की प्रत्याशी माया दावभट, वार्ड 36 के प्रत्याशी जीवन पंचोली, वार्ड 51 के प्रत्याशी कमल यादव, वार्ड 52 के प्रत्याशी तुलसी प्रजापत, वार्ड 54 के प्रत्याशी राकेश गोयल, वार्ड 64 के प्रत्याशी किशोर मीणा, वार्ड 80 के प्रत्याशी हेमेंत तिवारी शामिल हैं. Celebrate
देवास भाजपा के बागी उम्मीदवारों के ऊपर पार्टी की कार्रवाई
देवास में भी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई तो की मगर वह सवालों में घिरी। भाजपा द्वारा सूची के अनुसार देवास शहर के वार्ड 3 से बिंदेश्वरी बिंदूराज वर्मा, वार्ड 4 से धर्मेंद्र जाधव, वार्ड 5 से गीताबाई डोसी, वार्ड 7 से मंडल उपाध्यक्ष शशिकला लाखन सिंह ठाकुर, वार्ड 14 से बूथ अध्यक्ष दुर्गाबाई गोवर्धन मंडलोई, वार्ड 18 से मंडल अध्यक्ष महेंद्र अस्तरे, वार्ड 19 से मंडल महामंत्री कोमल कौशिक गुर्जर, वार्ड 20 से राजेंद्र दुबे, वार्ड 22 से सोनू रूपेश वर्मा, वार्ड 24 से मंडल महामंत्री मंजू कांतिलाल भूतिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया गया है. Celebrate
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

वार्ड 25 से मंडल मीडिया प्रभारी संकेत लता राय, वार्ड 31 से सुनील योगी, वार्ड 32 से कंचन निकेश राय, वार्ड 34 से राजेश यादव पहलवान, वार्ड 35 से अजा मोर्चा जिला मंत्री सोनू परमार उर्फ राकेश, वार्ड 37 से मीना अशोक कहार, वार्ड 42 से मंडल अध्यक्ष अशोक राधेश्याम पटेल, वार्ड 43 से मंडल उपाध्यक्ष राजा अकोदिया उर्फ दीपक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया गया है. इनमें से कुछ सदस्य ऐसे भी हैं इनको पिछले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय लडऩे पर पार्टी से निकाला गया था. लेकिन बाद में इनको फिर से शामिल कर लिया गया था. इनमें वार्ड 3 व वार्ड 22 वाले प्रमुख हैं. हालांकि एक निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य दुबे भी चुनाव मैदान में हैं मगर उनका नाम निष्कासित प्रत्याशियों की सूची में नहीं है.
सिंगरौली भाजपा के बागी उम्मीदवारों के ऊपर पार्टी की कार्रवाई
ऐसे में अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लडऩा अनुशासनहीनता के दायरे में आता है जिस पर पार्टी ने तत्काल निर्णय लेते हुए ऐसे कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. निष्कासित हुये कार्यकर्ताओं मे किरण सोनी जिला उपाध्यक्ष निवासी वार्ड 41, सीमा धर दुबे जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा निवासी वार्ड 8, आषुतोष सोनी मंडल महामंत्री विंध्यनगर निवासी वार्ड 34 को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया गया है. Celebrate
पूनम सिंह विंध्यनगर पूर्व पार्षद वार्ड 34, कंचन चौबे वार्ड संयोजक वार्ड 27, मानमती कुशवाहा मंडल मंत्री जयन्त वार्ड 15 शामिल हैं. इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी संविधान के विरुद्ध जाकर अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव में नामांकन दाखिल किया तथा पार्टी के निर्देशानुसार तय समय में अपना नामांकन वापस नहीं लिया और चुनाव में उतर गये अत: ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है. Celebrate
यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान
