Friday, March 29, 2024
HomeBollyWoodPeriods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई...

Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान

- Advertisement -

The girl was understanding the pain of periods, she went to the toilet and the delivery happened, everyone was shocked by this incident

The girl was understanding the pain of periods : एक ब्रिटिश छात्रा को अपनी गर्भावस्था के बारे में तब मालूम पड़ता है जब वह एक लड़के को जन्म देती है,लड़की में गर्भावस्था के कोई लक्षण नहीं थे,और na hi उसका का baby bump दिखाई दे रहा था,जिसे देखकर इस बात की पुष्टि की जा सके ki वह माँ बनने वाली हैं ,जिस दिन छात्रा ने शिशु को जन्म दिया उसी दिन उसका 20वां जन्मदिन भी था,उसे बिलकुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था, की वह एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

If someone says a woman is more than 8 months pregnant –अगर कोई कहे एक महिला 8 महीने से अधिक की गर्भवती है और उसे पता भी नहीं ,उसका बच्चा भी हो जाता हैं तो ये बात सुन कर यकीन कर पाना असंभव है,लेकिन ऐसी ही एक घटना यूके में सामने आयी है,जहां विश्वविद्यालय की एक छात्रा को ऐसा लगा की उसका पीरियड्स आया हैं और उसी वजह से उसका पेट दर्द हो रहा हैं ,लेकिन किसको मालूम tha की जो वह सोच रही हैं,उसका ठीक उल्टा होने वाला है,जैसे ही वह टॉयलेट गई कुछ ही पलों में उसकी डिलीवरी हो गयी उसने एकसेहत मंद बच्चे को जन्म दिया इस घटना को सुनकर सभी दंग रह गए.

Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान
photo by google
- Advertisement -

ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुशार -जेस डेविस नाम की एक छात्रा ब्रिटेन के ब्रिस्टल की रहने वाली है Southamptonविश्वविद्यालय में History and politics के छात्र डेविस ने जिस दिन उनका 20 वां जन्मदिन था,ussneउसी दिन एक shishuको जन्म दिया,उसे पता ही नहीं चला कि वह पेट से है,जब उसके पेट में दर्द होने लगा तो उसे लगा कि उसका मासिक धर्म (पीरियड्स) शुरू होने वाला है,उसे इस बात का अंदाजा बिलकुल भी नहीं था की वह एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

डेविस के पीरियड्स हमेशा समय के अनुरूप ही आते थे,इसलिए उसे कोई भी अनुमान नहीं हुआ की वो प्रेग्नेंट हैं,उसे गर्भावस्था के कोई लक्षण नहीं थे न ही उनका बेबी बंप दिख रहा था, जिससे उसे या किसी और को भी को कुछ मालूम पड़ता.

Her baby, born June 11, was very healthy,-जन्म के वक्त उसका वजन तीन किलोग्राम था, डेविस ने एक माँ के रूप में अपने अचानक अनुभव के बारे में बताया “जब वह पैदा हुई थी तो यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा झटका था ,मेरी आँखे तब खुली जब बच्चा रोने लगा,सच कहु तो मेरे पैरो तले जमीन खिसक गयी थीं मुझे समझ नहीं आरहा था की मैं क्या करूं, मुझे लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं.

यह भी देखियें – Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी , 36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का,देखें

Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान
photo by google

डेविस ने आगे कहा, Davis continued ‘बच्चे के होने पर अचानक मुझे लगा कि मुझे बड़ा होने की जरूरत है. मुझे अचानक लगे इस झटके से उबरने और बच्चे के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लगा. लेकिन अब मैं बेहद खुश हूं, मेरे पांव जमीन पर नहीं है. वो बेहद शांत रहने वाला बच्चा है. वार्ड में उसे सब एक शांत बच्चे के रूप में जानते हैं

डेविस ने आगे बताते हुए कहा,”बच्चे को जन्म देने के बाद,लगा कि मुझे अब बड़े होने की जरूरत नहीं है ,मुझे इस अचानक झटके से उबरने और बच्चे के अनुकूल होने में थोड़ा समय लगा,लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं, मेरे पैर जमीन पर नहीं हैं ,वह बहुत शांत बच्ची है,वार्ड में हर कोई उसे एक अच्छे बच्चे के रूप में जानता है ,अब वही मेरी दुनिया हैं ,मेरे जीने का सहारा हैं,

जन्मदिन पर अचानक उठा पेट में दर्द

According to The Independent, – डेविस ने खुलासा किया कि जब उन्हें काफी असहनीय दर्द हुआ,तो उन्होंने सोचा कि यह उनकी अवधि (पीरियड्स) की शुरुआत है,उसी की वजह से चलने में भी समस्यां हो रही थीं और साथ ही bed पर लेटने सोने में भी काफी दिक्क्त हो रही थी

उन्होंने कहा, अगले दिन मैं अपने जन्मदिन पर उस रात एक घर में पार्टी करने जा रही थीं, मुझे दर्द हो रहा था, इसलिए बेहतर महसूस करने के लिए मैंने सोचा कि नहाना ठीक रहेगा,लेकिन दर्द और बढ़ लगा, ,उन्होंने ने कहा कि असहनीय दर्द में उन्हें लगा कि उन्हें शौचालय जाना है ,वह वहां जाकर जैसे ही निचे झुकी ,उन्हें महसूस हुआ की जैसे उनके गुप्त अंगो से कोई बाहर आना चाहता हैं, उन्हें अब अपने आप को धक्का देना चाहियें

उसने कहा “कभी भी मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी शिशू को जन्म दे रही हूँ,”लेकिन एक समय मुझे लगा कि मेरे अंदर से कुछ निकल रहा है,मुझे नहीं पता था कि वह क्या है ,मुझे बस इतना पता था कि मुझे उसे अपने शरीर आउट करना है उसका रोना सुनना बहुत Real था और वास्तव में मेरे साथ क्या हुआ था समझ पाना बहोत ही कठिन हैं

उस समय डेविस घर पर अकेली थी,उसे बिलकुल भी नहीं पता था कि बच्चे के जन्म के समय क्या – क्या करना चाहिए,इसके बाद उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को लिव किंग को कॉल किया,जब डेविस ने लिव को बताया कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है तो उसे विश्वास नहीं हुआ लिव सोचता है कि डेविस पार्टी नहीं करना चाहती, इसलिए नाटक कर रही है ,अगर समझा जाये तो किंग की जगह कोई भी होता तो यही समझाता।

डेविस फिर लिव को अपने नवजात बच्चे की एक तस्वीर भेजती है,जिसके बाद उसकी पुष्टि हो जाती है किंग का इस बात पर यकिन करना बेहद ही मुश्किल था,फिर उसने Ambulance को बुलाया, डेविस और उसके बच्चे को प्रिंसेस एन अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का जन्म 35वें सप्ताह में हुआ था और मां और बेटा दोनों ठीक हैं ,कोई खतरे की बात नहीं हैं.

यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular