Vindhyanagar: बाइक का नहीं टूटा लॉक, निराश होकर लौटा, मामला विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र ( Vindhyanagar police station area ) का
Vindhyanagar: सिंगरौली 8 जनवरी। एक चोर बाइक चुराने के लिए नाकाम कोशिश करता रहा। लेकिन बाइक के हेण्डल का लॉक नहीं तोड़ पाया ( The lock of the handle could not be broken ) और वह निराश होकर बैरंग वापस लौट गया। शायद उसे यह पता नहीं था कि यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा ( CCTV camera installed ) हुआ है। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर नं.1 नवजीवन विहार का है। हालांकि संबंधित व्यक्ति के द्वारा इस घटना की सूचना थाने में नहीं दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर नं.1 नवजीवन विहार दयाराम ज्वेलर्स ( Sector No.1 Navjeevan Vihar Dayaram Jewellers ) के ठीक बगल में रहने वाले किशन सिंह की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। जहां देर रात्रि एक चोर के द्वारा घण्टों खड़ी बाइक का लॉक तोडऩे का नाकाम कोशिश करता रहा। लंबी मसक्कत के बाद भी बाइक का लॉक नहीं खोल पाया और निराश होकर वापस लौट गया। यह पूरा वाक्या आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। यह सीसीटीवी का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल ( CCTV footage is viral on social media ) होने लगा। हालांकि घटना के बाद बाइक के मालिक ने इसकी जानकारी (The owner knows about it ) विन्ध्यनगर थाना पुलिस को नहीं दी है। घटना दो दिन पूर्व की है. Vindhyanagar
