Friday, April 26, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: नौनिहालों के थाली से पीएम MDM का मीनू गायब,समूहों पर...

singrauli news: नौनिहालों के थाली से पीएम MDM का मीनू गायब,समूहों पर जिला पंचायत अमला मेहरबान

- Advertisement -

singrauli news: मामला चितरंगी जनपद क्षेत्र ( Chitrangi district area ) के स्व सहायता समूह जय श्रीराम आमापडऱी ( Jai Shri Ram Amapadri ) सहित अन्य समूहों का

singrauli news: सिंगरौली 8 जनवरी।  नौनिहालों के थाली से मध्यान्ह भोजन का मीनू गायब हो चुका है। आरोप है कि जिला पंचायत के दफ्तर में ( In the office of the District Panchayat ) इन दिनों स्व सहायता समूहों के फेर बदल करने का सिलसिला खूब तेजी से चल उठा है। प्रभावशाली लोगों के आगे जिला पंचायत अमला बेवश नजर आ रहा है। बच्चों को पौष्टिक मिले (Children get nutritious ) या न मिले इससे अधिकारी व नेताओं का दूर-दूर तक का वास्ता नहीं रह गया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक चितरंगी ब्लाक के जय श्रीराम महिला स्व सहायता समूह आमापडऱी का है। जहां नौनिहालों के थाली से मीनू गायब है। कभी चावल, दाल तो कभी खिचड़ी ही परोसी जा रही है। यह कहानी एक दिन की नहीं है, करीब-करीब रोजाना की है। इसकी शिकायतें भी खण्ड स्तर के साथ-साथ जिला पंचायत परियोजना अधिकारी के यहां की जा रही है। इसके बावजूद सरकारी अमला आंख बंद कर लिया है। यहां के कुछ लोगों का आरोप है कि जिला पंचायत में इन दिनों समूहों के अदला बदली व हटाने का एक कारोबार शुरू हो गया है। बगैर शिकायत के ही यदि प्रभावशाली व्यक्ति दखल दिये तो समूह बदलने में कोई वक्त नहीं लगता है। शिकायत हो या न हो इससे कोई वास्ता नहीं है। समूह के द्वारा मध्यान्ह भोजन मीनू के आधार पर पकाया जा रहा है की नहीं बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत निर्धारित किये गये मध्यान्ह भोजन का मीनू का लाभ नहीं मिल पा रहा है. singrauli news

आरोप है कि आये दिन खिचड़ी व खाली चावल, दाल ही बच्चों के थाली में परोसा जा रहा है। इतना ही नहीं एक-एक समूह को तीन-तीन जगह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके बारे में जिला पंचायत के अधिकारी भली-भांति जानते हैं, किन्तु मेहरबान जिला पंचायत के अधिकारी कार्रवाई करने से ( By taking official action ) परहेज कर रहे हैं। इन पर भी समूह को संरक्षण देने का आरोप है। इतना ही नहीं यहां उपखण्ड अधिकारी के आदेश पर समूह भारी है। पिछले वर्ष 27 अक्टूबर को एसडीएम ने एक आदेश जारी किया था कि पीएम पोषण आहार लेने के बाद बच्चों के थाली के साफ-सफाई का काम कुक हेल्पर द्वारा कराया जाय। किन्तु यहां बच्चों से थाली रोजाना धुलाई जाती है। यहां के ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त समूह ( Attracting the said group ) के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की जाने लगी है. singrauli news

singrauli news: नौनिहालों के थाली से पीएम MDM का मीनू गायब,समूहों पर जिला पंचायत अमला मेहरबान
photo by me

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

यह भी पढ़े — Uorfi Javed: बिना कपड़ों के ब्रेकफास्ट करने बैठ गईं उर्फी जावेद! Video viral

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular