Friday, April 26, 2024
HomeFunny NewsExpensive schools in the world : ये हैं दुनिया का सबसे महंगा...

Expensive schools in the world : ये हैं दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, फीस इतनी कि घर बनाने का सपना हो जायेगा पूरा

- Advertisement -

Expensive schools in the world : सभी माता-पिता का यही सपना हुआ रहता है कि वह अपने बच्चों को सारी सुख सुविधाओं के साथ बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाए जिससे उनका भविष्य उज्जवल रहे. वह बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर किसी भी तरह का कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करते. भले ही इसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़े. Expensive schools

 Expensive schools in the world : भारत में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पढ़ाई करवाने के लिए पेरेंट्स को मोटी फीस देनी होती है. इन स्कूलों की इतनी फीस है कि एक आम इंसान सोच तक नहीं सकता. इन स्कूलों की ट्यूशन फीस इतनी अधिक रहती है कि आप इससे एक घर खरीद सकते हैं.  यह फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं. आइए जानते हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल कौन-कौन से हैं और यहां पढ़ाई करवाने पर कितना खर्चा होता है. Expensive schools

- Advertisement -

देहरादून की दून स्कूल की फीस 9 लाख से 10 लाख रुपये हैं. इस फीस के साथ एडमिशन के वक्त साढ़े लाख रुपये सिक्योरिटी फीस के रुप में भी जमा की जाती है, जिसे बाद में वापस कर दिया जाता है. सिक्योरिटी फीस के साथ साथ वन टाइम एडमिशन फीस भी ली जाती है, जो 3 लाख 50 हजार है. इसमें 25 हजार रुपये तक के अलग खर्चे भी हो जाते हैं. Expensive schools

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल स्विटजरलैंड में स्थित कॉलेज एल्पिन ब्यू सोलेइल है.इस school मे अपने बच्चे को पढ़ाना हर माँ बाप का सपना होता है. लेकिन स्कूल की सालाना फीस इतनी ज्यादा है की इस स्कूल में पढ़ाना सबके बूते की बात नहीं है. इस स्कूल की सालाना फ़ीस 1,50,000 स्विस फ्रैंक (लगभग 1.23 करोड़ रुपये) है. यहां पर 260 बच्चे पढ़ाई करते हैं. कॉलेज एल्पिन ब्यू सोलेइल में 40 अलग-अलग देशों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. यहां पर स्टूडेंट-टीचर अनुपात 4:1 है. इस स्कूल में फ्रेंच और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पढ़ाया जाता है. Expensive schools

 Expensive schools in the world : ये हैं दुनिया व भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस इतनी कि घर बनाने का सपना हो जायेगा पूरा
photo by google

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा स्कूल भी स्विटजरलैंड में ही स्थित है, इस स्कूल का नाम है इंस्टिट्यूट ले रोजी और यहां पर 420 बच्चे दो भाषाओं में पढ़ाई करते हैं.इस स्कूल की फीस इतनी अधिक है की एक आम इंसान सोच तक नहीं सकता. इन स्कूलों की ट्यूशन फीस इतनी अधिक रहती है की माता पिता फ़ीस सुन कर ही पढ़ाने की उम्मीद ही छोड़ देते है. वहीं, इंस्टिट्यूट ले रोजी की सालाना फीस 1,25,000 स्विस फ्रैंक (एक करोड़ रुपये से ज्यादा) है. इस स्कूल में अभी 65 से ज्यादा देशों के बच्चे आकर पढ़ाई कर रहे हैं. Expensive schools

ब्रिटेन के सरे में स्थित हर्टवुड हाउस स्कूल दुनिया का तीसरा सबसे महंगा स्कूल हैयह एक बोर्डिंग स्कूल है .इस स्कूल के दो कैंपस हैं और स्कूल के बच्चों को सर्दियों और गर्मियों में अलग-अलग कैंपस में पढ़ाई करवाई जाती है.  इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 350 है. हर टर्म के लिए स्टूडेंट्स से 25284 पाउंड (लगभग 22 लाख रुपये) फीस ली जाती है. इस स्कूल में सिर्फ उन्हीं बच्चों को एडमिशन दिया जाता है, जो इंटरव्यू क्रैक करते हैं और उनके स्कूल का रेफरेंस होता है. Expensive schools

परीक्षा में करीब 200 छात्रों ने हिस्सा लिया
‘द दून स्कूल’ की ओर से अक्तूबर के पहले सप्ताह में ‘द दून स्कूल’ स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्तर भारत के चार केंद्रों में हुई परीक्षा में करीब 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। जो छात्र परीक्षा में पास होंगे वह दिसंबर में होने वाली मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा पास करने बाद स्कूल की प्रवेश परीक्षा देनी होगी। Expensive schools

आखिर में स्कूल की कमेटी इंटरव्यू लेगी। जो छात्र तीनों चरणों में खरा उतरेगा, उसे स्कूल में प्रवेश मिलेगा और छात्र की पूरी पढ़ाई का खर्चा स्कूल स्कॉलरशिप पर करवाएगा। हालांकि छात्रवृत्ति कितने प्रतिशत रहेगी यह फैसला कमेटी की ओर से लिया जाता है। स्कूल की जनसंपर्क अधिकारी कीर्तिका जुगरान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देेश्य मेधावी बच्चों को मौका देना है। Expensive schools

Happy Birthday Kareena Kapoor: करीना कपूर ने खोला बेडरूम सीक्रेट, कहा- बहुत सख्त हैं Saif Ali Khan, बेड में मुझे…

 Expensive schools in the world : ये हैं दुनिया व भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस इतनी कि घर बनाने का सपना हो जायेगा पूरा
photo by google

Bhopal : लोकायुक्त ने विद्युत यांत्रिकी कोलार में पदस्थ प्रभारी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 Expensive schools in the world : ये हैं दुनिया व भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस इतनी कि घर बनाने का सपना हो जायेगा पूरा
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular