Singrauli News First wife murdered on character suspicion, then accused husband hanged himself on the noose, police claimed to reveal blind murder
Singrauli News: सिंगरौली 30 सितम्बर। कुंदवार पुलिस चौकी क्षेत्र के बिलवानी गांव निवासी महिला की संदिग्ध हालत में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मृतक ने अपनी पत्नी पर चारित्रिक संदेह में धारदार हथियार से हमला कर मौत की नींद सुलाते हुए खुद घर के समीप महुए के पेंड़ी की डाली में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था.
Singrauli News: चौकी प्रभारी भीपेन्द्र पाठक ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देश एवं मार्गदर्शन तथा जियावन टीआई कपूर त्रिपाठी के निगरानी में 24 घण्टे के अंदर ही अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी मिली.
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचनाकर्ता मोहन बैगा पिता लखन लाल बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिलवानी ने 29 सितम्बर को शाम के समय चौकी आकर बताया कि उसकी मां गीता बैगा उम्र 40 वर्ष की लाश तिवारी पंडित जिसके खेत अधिया में लिए थे उनके घर के पीछे हाल में पड़ी है और उसके पिता लखन लाल बैगा उम्र 45 वर्ष पास ही में महुआ के पेड़ में फांसी में झूल रहे है। पुलिस मौके से पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें महिला गीता बैगा के सीने व चेहरे में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गयी थी। वहीं लखनलाल बैगा पिता तेजबली बैगा गमछे से महुआ के पेड़ में फांसी लगाया हुआ था. Singrauli New
पुलिस केे प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि लखनलाल बैगा 29 सितम्बर की सुबह सूरत से गांव वापस आया था एवं अपनी पत्नी के साथ चरित्र शंका को लेकर किसी धारदार चीज से मारकर हत्या कर देना और बाद में स्वयं अपने गमछे से करीबन 25-30 मीटर दूर खेत में महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर जान देने की बात का पता चला। घटना में सभी पक्षों एवं तथ्यों तथा प्राप्त जानकारियों की जांच की जा रही है। इसी दौरान जानकारी मिली की महिला का संबंध किसी दूसरे व्यक्ति से था। इसकी भनक लखनलाल बैगा को कहीं से हो गयी थी। उसने इसी के चलते अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. Singrauli News
मृतिका के पुत्र को भी थी जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका गीता के चरित्र के बारे में उसके पुत्र को भी जानकारी हो गयी थी, किन्तु उसने अपने पिता से यह बात नहीं बतायी। इसके बावजूद मृतक लखनलाल बैगा को पत्नी के चरित्र पर संदेह हो गया था। इसी बजह से उसने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठाते हुए पत्नी को ही धारदार हथियार से निर्मम व निर्दयी बनकर मौत के घाट उतारते हुए स्वयं फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया. Singrauli News
इनका कहना है
जियावन थाना क्षेत्र के कुंदवार चौकी अंतर्गत बिलवानी गांव में पत्नी की चारित्रिक संदेह के कारण पति ने किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या की थी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना पर चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए लोगों से पूछताछ की है। साथ ही फांसी पर झूले युवक के शरीर पर भी खून के छिंटे पाये गये हैं। जिससे प्रथम दृष्टया में यही साबित हो रहा है कि महिला की हत्या पति ने ही की है.
शिव कुमार वर्मा,एएसपी सिंगरौली
यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो

यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न
