Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: अवैध रेत तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को...

Singrauli News: अवैध रेत तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मौत

- Advertisement -

Singrauli News: संरक्षण कर्ता पुलिस के  खिलाफ़ जनप्रतिनिधि व स्थानीय लामबंद

न्याय दिलाने पूर्व ननि अध्यक्ष , काग्रेस प्रदेश सचिव,  व मिश्रा पोलि क्लनिक के संचालक सहित आप, शिवसेना के कार्यकर्ता बैठे धरने पर,कई घंटो तक वैढन बीजपुर मार्ग(bijpur way) को किया बाधित,उचित मुआवजा व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग पर अड़े लोग

- Advertisement -

Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सासन स्थित  मयार नदी ब्रिज(mayar nadi bridge) के पास बुधवार की देर रात्रि 11 बजे अवैध रेत तस्करी में संलिप्त बेलगाम ट्रैक्टर(tractor) ने मोटरसाइकिल को सीधी(sidhi) टक्कर मारकर रौंद दिया. वीभत्स हादसे में  मिश्रा पॉली क्लिनिक एवम नर्सिंग होम(nursing home) के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई.

Singrauli News: प्रातः सूचना मिलने के बाद *मिश्रा पॉली क्लिनिक के संचालक डा डी के मिश्रा सहित ननि के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, आप प्रदेश यूथ अध्यक्ष संदीप शाह व शिवसेना नेता भास्कर मिश्रा*  सहित परिजन व भारी संख्या में स्थानीयजन पीड़ित को उचित न्याय दिलाने धरने पर बैठ गए। जबकि जानकारी मिलने पर महापौर रानी अग्रवाल व वार्ड 41 के पार्षद गौरी अर्जुन दास गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की मांग का समर्थन किया.

गौरतलब हो कि मृतक नीरज द्विवेदी पुत्र बलिराम द्विवेदी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी टूसा खांड कोतवाली वैढन बीती रात मिश्रा पॉली क्लीनिक एवम नर्सिंग होम में ड्यूटी करने के उपरांत अपनी मोटरसाइकिल से  घर जा रहे थे कि जैसे ही सासन स्थित  मयार नदी ब्रिज के पास पहुंचते हैं की विपरित दिशा से रेत की चोरी कर तेज रफ्तार से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर के चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे में  नीरज की दर्दनाक मौत हो गई. Singrauli News

मुआवजा व नौकरी की मांग पर अड़े लोग

वैढन बीजपुर मुख्य मार्ग पर सासन रेलवे ब्रिज के पास धरने पर बैठे पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी, आप यूथ प्रदेश अध्यक्ष श्री शाह, शिवसेना नेता श्री मिश्रा सहित कांग्रेस के सूर्या द्विवेदी, पंकज पाण्डेय ,बी के श्रीवास्तव आदि विपक्षी पार्टी के कई कार्यकर्ता , परिजन व ग्रामीणों ने उचित मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़ गए.

तकरीबन 9 बजे प्रातः से सायं 4 बजे तक मांग को लेकर लोग सड़क को बाधित रखे रहें लेकिन नतीजा सिफर रहा। समाचार लिखे जाने तक किसी भी मांगो पर कोई  निर्णय नहीं हो पाया था.

अवैध रेत, मिट्टी, मुरूम परिवहन के लिए पुलिस जिम्मेदार

धरनारत लोगों ने क्षेत्र में अवैध रुप से रेत, मिट्टी व मुरूम का ट्रैक्टर से हो रहे  परिवहन के लिए पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को दोषी बताते हुए  स्थानांतरण की माग की। लोगो का कहना है की बगैर पुलिस संरक्षण के शहर के बीचोबीच अवैध रेत, मिट्टी, मुरूम व बोल्डर का परिवहन संभव नहीं। ऐसी स्थिती में पुलिस के ज़िम्मेदार के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए. Singrauli News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular