Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshMP: सीधी में किसके संरक्षण में चल रहा बालू का खेल !...

MP: सीधी में किसके संरक्षण में चल रहा बालू का खेल ! क्या विधायक, कलेक्टर और एसपी का हैं संरक्षण

- Advertisement -

MP: सीधी, सीधी में जिस तरीके से रेत खनन माफिया सरकार और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं ऐसे में यह साफ साबित होता है कि सीधी जिले के चारों विधायक के अलावा कलेक्टर,एसपी भी इनके सामने बौने साबित हो रहे है, या फिर यह कहे की खनन माफिया के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से साठगांठ करके नदी के सीने को छलनी कर रहा है.

- Advertisement -

MP: गौरतलब हो कि जिले के सिहावल, सीधी,धोहनी के अलावा चुरहट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया की तूती बोल रही है खनन माफिया दिन हो या रात 24 घंटे नदी में पोकलेन मशीन लगाकर रेत की निकासी करवाने में मशगूल है, बताया जाता है कि इस गोरखधंधे में खनन माफिया के द्वारा जिले के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को हर महीने कमीशन मिल रहा है! जिसके चलते हैं खनन माफिया पर कार्यवाही करने से खनिज विभाग भी कतरा रहा है.

बताया जाता है कि सीधी जिले के गोतरा, निधि पूरी और पोडी सहित कई ऐसे चिन्हित का स्थान है जहां से रेत का उत्खनन बदस्तूर जारी है, उत्खनन के साथ ही परिवहन खनन माफियाओं के द्वारा कराया जा रहा है ऐसे में कहीं न कहीं खनिज अधिकारी पर उंगली उठती हुई दिखाई दे रही है. MP

आखिर जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण निद्रा में क्यों सो रही हैं अभी हाल ही में एक मामला खनिज अधिकारी का सामने आया था किस रीवा में बैठकर सीधी का खनिज विभाग चला रही हैं ऐसे में आंखें नदियों के सीने को छलनी करने में खनन माफिया ही नहीं बल्कि जिले के जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल है. MP

 माफिया से है साठगांठ

बताया जाता है कि सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में रेत कारोबार इस तरीके से सक्रिय है कि रेत माफिया 24 घंटे नदियों में पोकलेन मशीन लगाकर रेत की निकासी करते हुए चिन्हित स्थानों पर परिवहन कर रहे हैं क्या इसकी जानकारी जिले के जनप्रतिनिधि या फिर प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं है कि सब कुछ जानते हुए जानबूझकर अनजान बनने का प्रयास कर रहे हैं. MP

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular