Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: सिंगरौलिया का हवाई पट्टी एयरपोर्ट के अधिकार क्षेत्र में होगा,शासन ने...

Singrauli News: सिंगरौलिया का हवाई पट्टी एयरपोर्ट के अधिकार क्षेत्र में होगा,शासन ने शुरू की प्रक्रिया, हवाई पट्टी बनकर हो गई तैयार

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में सिंगरौलिया में तैयार हवाई पट्टी जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकार क्षेत्र होगा और इसे यात्रियों को सुविधा देने के बावत तैयार किया जाएगा। शासन स्तर से इसको लेकर तैयारी तेज हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकार क्षेत्र वाला सिंगरौलिया हवाई पट्टी प्रदेश का सातवां जिला होगा.

- Advertisement -

Singrauli News: अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, रीवा, जबलपुर व इंदौर सहित छह कुल जिलों के हवाई अड्डा व हवाई पट्टी पहले ही अथॉरिटी के अधिकार क्षेत्र वाले हैं। जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक हवाई पट्टी पर 80 सीटर एटीआर 72 को यहां उतारा जा सकता है। इस बावत शासन स्तर से कवायद शुरू की गई है.

शुरू कवायद में आगे की प्रक्रिया के लिए एयरपोर्ट अॅथारिटी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि हवाई पट्टी का लगभग कार्य पूरा कर लिया गया है। सिंगरौलिया में 2000 मीटर रनवे, 165 मीटर आइसोलेशन वे, 165 मीटर,प्रोन प्रशासकीय भवन व बाउंड्रीवाल के अलावा हवाई पट्टी तक एप्रोच रोड बना लिया गया है। वर्तमान में बाउंड्रीवाल के एक हिस्से के अलावा प्रवेश द्वार पर कार्य चल रहा है। जल्द ही उसे भी पूरा करने का दावा है. Singrauli News

करोड़ो का बजट हुआ था स्वीकृत
हवाई पट्टी तैयार करने के लिए शासन द्वारा 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। एनसीएल और एपीएमडीसी सहित अन्य कंपनियों के सीएसआर मद से बजट प्राप्त कर हवाई पट्टी तैयार कराया गया है। दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है। इसी आधार पर तैयार हवाई पट्टी में कंपनियों को निजी प्रयोग की अनुमति भी दी जाएगी. Singrauli News


हवाई अड्डा बनाने की योजना

हवाई पट्टी को हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने की तैयारी है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने जिले में हवाई अड्डा बनाने की ही घोषणा की थी लेकिन कुछ कारणों के चलते प्रस्ताव हवाई पट्टी तक सिमट गया। जिले में कई राष्ट्रीय कंपनियां संचालित हैं। इसलिए यहां हवाई अड्डा की जरूरत महसूस की जा रही है। शासन स्तर पर एक बार फिर कोशिश शुरू हो गई है. Singrauli News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular