Sunday, April 14, 2024
HomeBusinessgood news : Kaam Ki Baat गुम गया ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें...

good news : Kaam Ki Baat गुम गया ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें डुप्लीकेट DL लाइसेंस के लिए अप्लाई, यहां देखिए पूरी प्रोसेस

- Advertisement -

good news – Kaam Ki Baat डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आप घर बैठे भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए कि अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाए तो घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट डीएल के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.

- Advertisement -

good news – Kaam Ki Baat अगर आपके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूर होगा. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की तरह ही काफी अहम दस्तावेज है और इस कागज को भी बाकी डॉक्यूमेंट्स की तरह संभालकर रखा जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बहुत संभालने के बाद भी सामान या डॉक्यूमेंट खो जाता है तो खराब हो जाता है

तो ऐसे में आपको चालान से बचने के लिए डुप्लीकेट ड्राइलिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आप घर बैठे भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए कि अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाए तो घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट डीएल के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.

FIR कराना बहुत जरूरीgood news
अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो सबसे पहले पुलिस में FIR करानी होती है. FIR इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जब आप डुप्लीकेट डीएल के लिए अप्लाई करेंगे तो वहां इस एफआईआर की कॉपी दिखानी होती है. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खोया नहीं सिर्फ फट गया है या पुराना हो गया है तो डुप्लीकेट डीएल के लिए ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा.

इन स्टेप्स को करें फॉलो – good news
सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट पर जाकर सभी डीटेल्स भरने के बाद LLD फॉर्म को भरें
फॉर्म पूरा भरने के बाद अपना प्रिंट आउट जरूर निकालकर रख लें
इसके साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें
अब इस फॉर्म को RTO ऑफिस में जाकर जमा करना होगा
बता दें कि ये काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं
ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन बाद आपको डुप्लीकेट DL मिल जाएगा

ऑफलाइन भी कर सकते हैं डुप्लीकेट DL अप्लाई – good news
इस प्रक्रिया को ऑफलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले RTO ऑफिस जाना होगा और वहां जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. RTO ऑफिस में जाकर LLD फॉर्म भरना होगा और फीस देनी होगी. इस प्रोसेस में आपको 30 दिन बाद आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.

 Royal Enfiled – भारत में Royal Enfield ने में पेश की नई Super Meteor 650 , बुकिंग शुरू

good news : Kaam Ki Baat गुम गया ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें डुप्लीकेट DL लाइसेंस के लिए अप्लाई, यहां देखिए पूरी प्रोसेस
photo by google

IAS Tina dabi फिर बनेंगी दुल्हन, 13 साल बड़े IAS से रचाएंगी शादी, जानें कौन हैं उनके नए लाइफ पार्टनर

good news : Kaam Ki Baat गुम गया ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें डुप्लीकेट DL लाइसेंस के लिए अप्लाई, यहां देखिए पूरी प्रोसेस
photo by google

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular