Singrauli News: Negligence of Bargawa railway crossing guard came in front, train kept hitting horn, children kept crossing railway tracks
Singrauli News: सिंगरौली 26 सितम्बर । बरगवा रेलवे क्रासिंग पर स्थानीय लोगो के द्वारा काफी दिनो से ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की जा रही बावजूद स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण कार्य का टेडर जारी न होने से कार्य अधर मे पड़़ा हुआ है.
Singrauli News: लिहाजा आये दिन मालगाड़ी व यात्री ट्रेन के अप डाउन से घण्टो घण्टो तक फाटक बंद रहता है। जिससे लोग रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रेन की पटरियो को पार करते हैै लेकिन वहा बैठ हुआ गार्ड अपने चेंबर से बाहर नही निकलता जिससे स्थानीय लोगो को इस बात का भय बना रहता है कि कही किसी दिन कोई ट्रेन की चपेट मे न आ जाये.
दरअसल बरगवा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाये जाने को लेकर काफी दिनो से माग की जा रही है बावजूद प्रदेश सरकार की लेट लतीफी से निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है कई घण्टो तक रेलवे फाटक बंद रहने से लोग आना जाना करते रहते है. Singrauli News
लेकिन इस दौरान रेलवे फाटक पर मौजूद गार्ड अपने केबिन से बाहर नही निकालता। ऐसा ही कुछ नजारा कल शनिवार को तकरीबन 4 बजे देखने को मिला जहा ट्रेन हार्न मारती रही और फाटक बंद होने के बावजूद भी स्कूली बच्चे वा अन्य लोग पटरी पार करते रहे लेकिन वहा मौजूद गार्ड ने लोगो रोकना उचित नही समझा लिहाजा जिसने भी यह दृष्य देखा उसने रेलवे फाटक पर मौजूद गार्ड को भला बुरा कहने से कोई कोर कसर नही छोड़ रहे इसके अलावा लोगो ने स्थानीय जन प्रतिनिधियो और क्षेत्र के विधायक को भी भला बुरा वा खरी खोटी सुनाने से बाज नही आये. Singrauli News
लोगो ने कहा कि पाच साल बीतने को है और विधायक जी अभी तक एक जरूरी ओवर ब्रिज तक का निर्माण कार्य नही सुरू करवा पाये। यदि इसी तरह चलता रहा तो निश्चित है कि किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. Singrauli News
आये दिन एम्बुलेस भी फसती है जाम में
बरगवा रेलवे क्रासिंग पर यात्री ट्रेन व माल गाडिय़ो को निकालने के लिए हर पाच से दस मिनट में रेलवे फाटक को बंद करना पड़ता है लिहाजा ऐसी स्थिति में ग्रामीण अंचलो से मरीजो को लेकर आने वाली एम्बुलेंस को भी घंटो खड़ा रहना पडता जिससे कई बार मरीजो की स्थिति और भी बिगड़ जाती है। और इस दौरान ट्रेन लेट होती है तो फिर भी रेलवे फाटक में मौजूद गार्ड के द्वारा कहने बावजूद भी फाटक को नही खोला जाता. Singrauli News
यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Saree Look में धक धक गर्ल बिल्कुल लग रही परी, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे

यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज
