singrauli :Nani officers do not see this encroachment, the school operator made stairs on the road
singrauli :सिंगरौली 26 सितम्बर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 45 नौगढ़ मुख्य मार्ग में गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक के द्वारा मुख्य मार्ग की सड़क पर मेने गेट की सिढिय़ा बनाई गई है बावजूद आज तक स्कूल संचालक द्वारा किये गये अतिक्रमण को ननि अमला नही हटा पाया। जबकि ननि अमले के द्वारा रोजी रोटी कमाने वाले लोगो को अतिक्रमण करने पर तत्काल हटा दिया जाता है.
singrauli :दरअसल नगर निगम के वार्ड नम्बर 45 मुख्य मार्ग के ठीक किनारे संचालित गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सिडिय़ा मुख्य मार्ग में 4 से 5 फिट तक बनाकर अतिक्रमण किया गया है लेकिन यह अतिक्रमण निगम अधिकारियो को आते जाते दिखाई नही पड़ता जबकि इन दिनो लगातार ननि अमले के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है.
ननि अमले के द्वारा प्रति दिन सड़को के किनारे अपनी दुकाने लगाकर बिक्री करने वाले फटकर वा ठेला व्यावसाईयो को तत्काल हटा दिया जाता है लेकिन स्कूल संचालक के इस अतिक्रमण पर ननि बुलडोजर कब चलेगा यह बड़ा सवाल है. स्थानीय लोगो ने ननि अमले का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया है कि स्कूल संचालक के द्वारा किया गया बेजा कब्जा मुख्य मार्ग से तत्काल हटवाया जाये. singrauli
यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न
