Singrauli: After defeating MP Riti Pathak Singrauli mayor election, now on the road to win Sarai Municipal Council
Singrauli : सिंगरौली — सीधी – सिंगरौली सांसद रीती पाठक सिंगरौली महापौर चुनाव भले ही भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया यह अलग बात रही कि वह महापौर चुनाव भाजपा महापौर को चुनाव नहीं जीता पर नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर जरूर कसा है और सड़क पर उतर गई है लेकिन भाजपा प्रत्याशीयों को जीत दर्ज करवा पाएंगी इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
जिले के सरई मे नवगठित नगर परिषद सरई मे इन दिनों प्रचार प्रसार जोरो पर है,जहाँ टोटल 15 वार्ड बनाये गए हैं, भाजपा के बडे नेताओं को चुनाव जिताने के लिए सड़कों पर उतार दिया है, इधर सरई नगर परिषद में शनिवार को अलग अलग वार्डों मे सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आयी,, इस दौरान वार्ड शनिवार को सीधी सांसद के द्वारा वार्ड नं. 3,5,10,11,15 में जनसभा कर भापजा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करती नजर आयी,तो वहीं इसके साथ ही सांसद ने वार्ड नं. 4,5,13 मे सडक पर उतर कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगी. Singrauli
आपको बता दें कि पैदल रोड़ शो के माध्यम से वोट मांगने के लिए सडक उतरी और पैदल चलते चलते उनके साथ भाजपाई भी थे जिनके पसीने छूट रहे थे,इस दौरान सीधी सांसद ने कहा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम गांव से शहर में आ गये हैं,हमारा परिवर्तन अब गांव से शहर की ओर हो रहा है,साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पार्षदों को आप अगर जिताते हो आपकी जो भी समस्या है उनके दूर किया जाएगा,इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई नेता साथ में उपस्थित रहे, पार्षद पद के चुनाव में जब भाजपा के नेताओं इतना पसीने बहाने पर रहे हैं तो कहीं ना आने बालें अन्य चुनावों में कहीं न कहीं पार्टी को कडी मेहनत पड़ सकती हैं. Singrauli
राजनीतिक जानकारों की माने तो सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक की राजनीति में कदम रखने के दौरान लोकप्रियता तो बड़ी थी लेकिन क्षेत्र में विकास नहीं होने ,सीधी सिंगरौली एनएच 39 आज तक नहीं बन पाने के कारण उनकी लोकप्रियता में लगातार कमी देखी गई. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आते दिन आलोचना देखी जा सकती हैं .बताया जा रहा है सांसद बनने के बाद रीति पाठक सरई वरगबा में क्षेत्र के लिए कोई ऐसा बड़ा विकास नहीं किया है. जिसकी उपलब्धि वह गिना सके. फिलहाल चुनाव का शोरगुल अब हम गया है आने वाले परिषद चुनाव के नतीजे नतीजों से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्षेत्र में सांसद रीती पाठक कितन लोकप्रियता है. Singrauli
यह भी पढ़े — Bullet song पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख नोरा फतेही और कैटरीना हुई मुरीद फैंस बोले- ओरिजनल से भी बढ़िया

यह भी पढ़े — Rekha and Ompuri ने लांघी सारी मर्यादा, सोफा में जबरदस्त किया सेक्स! दोनों की बढ़ गई थी धड़कन, हो गई थी हालत खराब,टूट गया….

यह भी पढ़े — Bikini girl disha patani ने बताया खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का राज, ऐश्वर्या और कैटरीना भी करते हैं फॉलो ? जानिए एक्ट्रेस से जुड़े…
