Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli: शिकायत के बाद भी शराब दुकानों में चस्पा नहीं हुई रेट...

Singrauli: शिकायत के बाद भी शराब दुकानों में चस्पा नहीं हुई रेट लिस्ट,जिला आबकारी अधिकारी और शराब कारोबारी से सांठ-गांठ

- Advertisement -
- Advertisement -

collusion with the District Excise Officer and the liquor trader

Singrauli: सिंगरौली 3 नवम्बर। जिले में देसी- विदेशी शराब व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से बिक रही है। यहां तक की कई शराब दुकानों(sharaab shoap) में रेट लिस्ट चश्पा नहीं है। जबकि इस मामले में तीन दिन पूर्व जिला आबकारी अधिकारी(District Excise Officer) को अवगत कराया गया था. वही जिला आबकारी अधिकारी (Excise Officer) अब मामले पर चुप्पी साध लिए है । जिससे उनकी यह भूमिका कई सवालों को जन्म दे रही है।

Singrauli: दरअसल जिले में शराब का अवैध कारोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है। एक महीने तक जिले भर में नशा मुक्ति अभियान(drug de-addiction campaign) के तहत कार्यवाही की गई । किंतु यह करवाई सिर्फ दिखावे के लिए और अपनी पीठ थपथ्पाने के लिए की जा रही थी।  पुलिस महकमा (police department) ने कुछ  करवाई की है। लेकिन बड़े शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष कार्यवाही नहीं की गई। लिहाज जिले में शराब का अवैध कारोबार(illegal business) अभी भी व्यापक पैमाने पर चल रहा है । शराब के इस खेल में पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग(Excise Department) के संरक्षण एवं संलिप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता । 

आरोप है की इन्हीं के संरक्षण में देसी- विदेशी के साथ- साथ अवैध महुआ का शराब कारोबार खूब फल -फूल रहा है। हाल ही में की गई कार्यवाहियो से  भले ही खाकी वर्दी अपनी वाह -वाही ले रहे हो। लेकिन अधिकांश शराब की दुकानों में रेट की लिस्ट गायब है । जबकि 3 दिन पूर्व जिला आबकारी अधिकारी के यहां इसकी मौखिक शिकायत की गई थी । उन्होंने उक्त मामले में गोलमाल जवाब देते हुए कहा था की अब ऐसी दोबारा शिकायतें किसी को नहीं मिलेगी। सब ठीक-ठाक कर दिया जाएगा शिकायतकर्ता भी मौन धारण कर ले. Singrauli

जिला आबकारी अधिकारी की गोलमाल जवाब जहां समझ के परे है वही अभी तक कई शराब दुकानों में रेट लिस्ट के गायब होने से चर्चा है की आबकारी महकमा संलिप्त है और उनके संरक्षण में शराब के अवैध कारोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है । यहां के नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री तथा कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट करते हुए लापरवाह विभागीय अधिकारियों और कर्मचारी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है. Singrauli

यूपी में खपाई जा रही बगदरा की शराब

बगदरा क्षेत्र के रास्ते से यूपी के मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिले में देसी विदेशी शराब खपाई जा रही है । आरोप है इसकी जानकारी बगदरा चौकी प्रभारी को भली -भांति है । किंतु शराब कारोबारी पर इन दिनों ज्यादा ही मेहरबान है । जिसका फायदा शराब कारोबारी खूब उठा रहा है। इतना ही नहीं बगदरा क्षेत्र के कई किराना एवं जनरल स्टोर में भी देसी -विदेशी शराब मिल जाना कोई बडी बात नहीं है. Singrauli

क्षेत्र में चर्चा है की इन दिनों पुलिस चौकी प्रभारी शराब करवाई करने के नाम पर आधी रात के समय भी घरों में दबिश दे दे रहे हैं । हालांकि कई घरों में दबिश के दौरान खाली हाथ लौटना पड़ा है । किंतु चौकी प्रभारी की यह कार्य प्रणाली चर्चाओं का विषय बना हुआ है. Singrauli

यह भी पढ़े — Janhvi Kapoor के इस हंसी में दिल हार बैठेंगे आप… अतरंगी कपड़ों में देख मुश्किल हो जाएगा नजरें हटाना

यह भी पढ़े — Ira Khan जुए में 25 करोड़ रूपए हारी , जानिए नुपुर और आमिर का रिएक्शन !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular