Sharara Kurta Designs – These sharara kurta designs will look great on women, select them from now on for Rakshabandhan
Sharara Kurta Designs : अगर आप भी त्योहारों के मौके पर स्टाइलिश शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो आप भी इन शरारा कुर्ता डिजाइनों को जरूर देखें,जिनकी डिजाईन बेहद खुबसूरत हैं.
Sharara Kurta Designs : रक्षाबंधन का त्योहार आने से पहले ही महिलाएं अपने लिए खरीदारी शुरू कर देती हैं.और रक्षाबंधन की तैयारिया शुरु कर देती हैं. जाहिर है भाई-बहन के इस त्योहार में हर बहन खूबसूरत दिखना चाहती है.
क्युकी इस त्यौहार को भाई-बहन का पवित्र त्यौहार माना जाता हैं. ऐसे में नए और ट्रेंडी कपड़े भी बाजार में आने लगते हैं. हालांकि, ज्यादातर महिलाएं इस त्योहार पर एथनिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं. क्युकी इनमे कम्फर्ट ज्यादा फील होता हैं. Sharara Kurta Designs

वैसे तो एथनिक वियर में कई विकल्प हैं लेकिन शरारा कुर्ता इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इसकी कई वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी. अगर आप भी इस रक्षाबंधन के साथ शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको शरारा कुर्ते के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे और साथ ही बताएंगे कि उन्हें कैसे स्टाइल करना है. Sharara Kurta Designs
Organza Sharra कुर्ता

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस तस्वीर में ऑर्गेना फैब्रिक में डिजाइनर शरारा कुर्ता पहना है. Organza फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंड में है. और इसे इन दिनों हर कोई पसंद कर रहा हैं. स्लिम महिलाओं पर इस तरह का शरारा बहुत अच्छा लगेगा. Sharara Kurta Designs
इस तरह के शार्प कुर्ते के साथ लाइट ज्वैलरी पहनी जा सकती है. इस तरह के शरारा कुर्ते पर पर्ल नेकलेस, डायमंड ज्वैलरी सेट आदि बहुत अच्छे लगेंगे. Sharara Kurta Designs
Organza शर्रा कुर्ते भी प्रिंटेड और लाइट वर्क कुर्ते में आते हैं. इन्हें आप मौके के हिसाब से खरीद सकते हैं.जिनकी डिजाईन बेहद खुबसूरत और लाजवाब हैं. Sharara Kurta Designs
कॉटन शारारा कुर्ता
कॉटन शरारा कुर्ते में आपको मार्केट में काफी वैरायटी मिल जाएगी.और यह अलग-अलग डिज़ाइनो में उपलभ्द हैं. इस तस्वीर में सारा अली खान ने डिजाइनर शरारा कुर्ता पहना हुआ है, जिसके चलते आपको बाजार में ऐसा ही शरारा कुर्ता आसानी से मिल जाएगा. Sharara Kurta Designs
आप इसे सुरक्षात्मक रूप से पहन सकते हैं और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ सहज भी महसूस कर सकते हैं. Sharara Kurta Designs

इस तरह के शार्प के साथ स्ट्रेट शॉर्ट कुर्तियां, फ्रॉक स्टाइल कुर्तियां और लंबी कुर्तियां भी पहनी जा सकती हैं. इतना ही नहीं, शरारा के डिजाइन में आपको कई तरह के वैरिएंट देखने को मिलेंगे. जो की काफी अच्छे भी हैं. Sharara Kurta Designs
आप इस तरह के शर्रा कुर्ते के साथ हैवी जड़ाऊ ज्वैलरी भी पहन सकती हैं. अगर आप लाइट वेट शरारा कुर्ता और लुक पहने हुए हैं तो हल्का सा लाउड मेकअप भी अच्छा लगेगा. Sharara Kurta Designs
काला शारारा कुर्ता
इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने फ्रॉक वाला शरारा कुर्ता पहना हुआ है. जो देखने में काफी अच्छा लग रहा हैं. इस तरह का शर्रा कुर्ता इन दिनों काफी ट्रेंड में है. और इसे लोंगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती भी इसी स्टाइल में आती है. आप अपनी पसंद के अनुसार बाजार से खरीद सकते हैं. Sharara Kurta Designs

पेट की चर्बी वाली महिलाओं पर इस तरह का शर्रारा कुर्ता बहुत अच्छा लगता है क्योंकि फ्रॉक स्टाइल कुर्ती बेली फैट को छुपाती है. जिन महिलाओ के पेट निकले हुए होते हैं वे इसे ज्यादा पसंद करती हैं. Sharara Kurta Designs
जड़ाऊ चोकर के साथ इस तरह के शर्रा कुर्ते को पहनकर आप अपने लुक को और एथनिक टच दे सकती हैं. Sharara Kurta Designs
Aashram Fame Babita: बाबा निराला के साथ बिस्तर गर्म कर बबीता ने तोड़ी सारी मर्यादा,अब बिना कुछ पहने कैमरे के सामने खोले कोट के…

Bullet song पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख नोरा फतेही और कैटरीना हुई मुरीद फैंस बोले- ओरिजनल से भी बढ़िया

Bikini girl disha patani ने बताया खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का राज, ऐश्वर्या और कैटरीना भी करते हैं फॉलो ? जानिए एक्ट्रेस से जुड़े…
