Shahdol News: After taking off the dirty dress of the student, the master started washing, got him standing in the undergarment for 2 hours, suspended as soon as the photo went viral
Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासी छात्रा से गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाले टीचर को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक ने छात्रा के कपड़े धोते समय उसे दो घंट तक अर्धनग्न हालत में दो घंटे तक खड़े कर रखा था। वह भी कई बच्चों के सामने…इतना ही नहीं उससे साथ फोटो भी शेयर की थी।
शहडोल में दलित छात्रा के कपड़े धोने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल में गंदी स्कूल ड्रेस पहनकर आई थी. जहां गंदे कपड़ों पर टीचर की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने बच्ची की ड्रेस उतरवाई और उसे धोने लगे. इस दौरान दो घंटे छात्रा अंडरगारमेंट्स में खड़ी रही. फोटो वायरल होने पर श आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है. Shahdol News
मध्य प्रदेश के शहडोल में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली दलित बच्ची के साथ स्कूल टीचर ने शर्मनाक हरकत की. जैसे ही टीचर श्रवण कुमार त्रिपाठी ने उसकी ड्रेस देखी तो उसके कपड़े उतरवाए और स्कूल के ओपन ग्राउंड में उसे धोने लगे. इस दौरान करीब दो घंटे तक छात्रा अर्धनग्न अवस्था में खड़ी रही. फिर उसके फोटो खींचकर ऑफिशियल WhatsApp ग्रुप में डाल दिए. Shahdol News
यह मामला दो दिन पहले यानि 23 सिंतबर का है, जहां शहडोल जिले के जयसिंहनगर बड़ा कला गांव में शुक्रवार को इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी।मामला सामने आने के बाद आरोपी टीचर को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने निलंबित कर दिया. जन शिक्षा केंद्र पौड़ी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बरा टोला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवीं की आदिवासी छात्रा स्कूल में गंदी यूनिफार्म पहनकर आई थी. Shahdol News
इस पर स्कूल के एक टीचर ने बच्ची के कपड़े उतरवाए खुद ही धोने लगे. इस दौरान छात्रा दो घंटे तक अर्धनग्न हालत में खड़ रही. ड्रेस सूखने के बाद छात्रा को कक्षा में पढ़ने के लिए भेजा गया. इस मामले में शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए बच्ची की फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर कर दिया. Shahdol News
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. Shahdol News
यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज

यह भी पढ़े — Saree Look में धक धक गर्ल बिल्कुल लग रही परी, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे

यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर
