Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshNeemuch Crime News  : 'फिर हेरा-फेरी' जैसे पैसा डबल करने का झांसा...

Neemuch Crime News  : ‘फिर हेरा-फेरी’ जैसे पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, केस दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -

Neemuch Crime News : Fraud of crores by pretending to double money like ‘Phir Hera Pheri’, case registered

Neemuch Crime News: मध्‍य प्रदेश के नीमच में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। (Cheating of crores by pretending to double money) यहां पैसे डबल करने का लालच देकर 3 करोड़ से ज्‍यादा की ठगी की गई है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Neemuch Crime News: नीमच।  हिंदी फिल्म ” फिर हेरा-फेरी” जिसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को कम समय में पैसे डबल करने का झांसा देकर जिस तरह से उनके साथ ठगी हुई थी . ठीक उसी तरह अब मध्य प्रदेश के नीमच जिले में ठगी का मामला सामने आया है जिसमें राजस्थान के एक शख्स ने ग्रामीणों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी कर ली अब ग्रामीण अपने पैसे पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं.

नीमच की प्राइवेट कंपनी द्वारा रकम दोगुना करने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है । RGPL ( रजिता गार्नर प्रा. ली.) ने नीमच की भोली-भाली जनता के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है, जिसका मुख्य आरोपी सिद्धार्थ चौधरी निवासी जोधपुर राजस्थान द्वारा पूर्ण सुनियोजित तरीके से कंपनी बनाकर जनता को रुपये दुगना करने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. इसके द्वारा नीमच में एजेंट भी नियुक्त कर रखे थे. Neemuch Crime News

बताया जा रहा है कि रजिता गार्नर प्राइवेट लिमिटेड ने जनता से इन्वेस्ट करने के नाम पर बैंक में 26 हजार रुपये  प्रत्येक व्यक्ति से जमा करवाए गए जिसका  40% के हिसाब से 10 हजार अतिरिक्त पैसा फरियादी के बैंक में जमा कर देते थे । पहली बार रुपया दुगना होता देख  इन लोगों को फ्रॉड कंपनी पर अटूट विश्वास हो गया । 26 हजार रुपये 10% के हिसाब से  35 हजार रुपये मिल रहे थे । लगभग यह सिलसिला 1 वर्ष तक इसी तरह चलता रहा लोगों की रकम बढ़ती गई. Neemuch Crime News

फरवरी से अकाउंट में पैसे आने हुए बंद

फरवरी 2022 तक लोगों ने लाखों रुपए इस कंपनी में जमा कर चुके थे लेकिन मार्च के बाद इनके अकाउंट में पैसा आना बंद हो गया। जिसे देख कंपनी के सीईओ से पैसा ना आने की कारण जानना चाहा तो उसका कहना था कि बैंक ने पैसा रोक लिया है इसी कारण आपका पैसा अभी नहीं आ रहा है इसी तरह रोज नित्य नए बहाने बनाने लगा लेकिन 20 सितंबर के बाद से सिद्धार्थ चौधरी का कोई अता पता नहीं चला। लोगों ने अपनी आप बीती उप पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनिष्क को बताएं जिसे सुन उन्होंने आश्वासन दिया की आरोपियों की तलाश कर उचित कार्रवाई की जाएगी. Neemuch Crime News

ज्यादा इन्वेस्ट होने के बाद हो गए फरार

आरोपी ने शुरुआत में तो इन्वेस्ट करने पर कुछ मुनाफा दिया, लेकिन बाद में करोड़ों रूपये लेने के बाद लोगों को मुनाफा देने का वादा करते रहा और कुछ दिन पहले आरोपी ने अपने ऑफिस पर भी ताला जड़ दिया, जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर नीमच पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. Neemuch Crime News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular