Friday, April 26, 2024
HomeNationalShadvi Prachi Smriti Atal ट्विट वायरल-भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है...

Shadvi Prachi Smriti Atal ट्विट वायरल-भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है बल्कि राष्ट्रपुरुष है

- Advertisement -
- Advertisement -

Shadvi Prachi Smriti Atal Tweet Viral- India is not a piece of land but a nation man

Shadvi Prachi Smriti Atal : प्राची साध्वी का एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साध्वी ने संसद में स्मृति ईरानी के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि एक ही आवाज सुनाई देना चाहिए भारत माता की जय ! इस ट्वीट के बाद अब लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है.

Shadvi Prachi Smriti Atal : मनीष कुमार शर्मा यूजर ने लिखा काश मैं लौट जाऊं बचपन की उन गलियों में जाना कोई जरूरत थी और ना कोई जरुरी था!! अवनीश पांडे अयोध्यावासी यूजर ने लिखा कि वंशज हूं श्री राम का रामायण मेरी गाथ है हिंदू धर्म में जन्म हूं भारत मेरी माता है गर्व से

 कहो हम हिंदू हैं.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के नवरत्न रहे हैं . 1992 में पद्म विभूषण और 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वह भारत के दसवें प्रधानमंत्री होने के साथ एक बार नहीं तीन बार उन्हें इस राष्ट्र के प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन वो सिर्फ नेता नहीं थे, उन विरले नेताओं में से थे, जिनका महज साहित्य में झुकाव भर नहीं था. वह एक हिंदू राष्ट्रवादी स्वयंसेवी संस्था के सदस्य थे वह कविताएं भी लिखते थे. Shadvi Prachi Smriti Atal

विविध मंचों से और यहां तक कि संसद में भी वो अपनी कविताओं का सस्वर पाठ कर चुके हैं. उनकी कविताओं का एक एल्बम भी आ चुका है जिन्हें जगजीत सिंह ने भी अपनी आवाज़ दी है. पढ़िए उनकी कविता-

भारत ज़मीन का टुकड़ा नहीं,

भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है, पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं. पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं. कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है. यह चन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है, यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है. इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. Shadvi Prachi Smriti Atal

हम जिएंगे तो इसके लिए मरेंगे तो इसके लिए. स्मृति इरानी ने कहां कि अटल बिहारी बाजपेई जी ने शायद ये कहा था भारत कोई  भूमि का टुकड़ा नहीं है  बल्कि एक जीता जागता राष्ट्रपुरुष है अटल जी ने कहा था यह बंधन की धरती है यह अभिनंदन की धरती है यह अर्पण की भूमि है,यह तर्पण की भूमि है, इनकी नदी नदी हमारे लिए गंगा है, इसका कंकर कंकर हमारे लिए शंकर है, हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए और मरने के बाद भी गंगाजल में बहती हुई हमारी अस्थियों को कोई कान लगाकर सुनेगा तो एक ही आवाज आएगी भारत माता की जय. Shadvi Prachi Smriti Atal

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा का स्टार प्रचारक चेहरा बन चुकी है वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरी सबसे फेमस चेहरा बनकर उभरी है वह अपने ओजस्वी भाषण से लोगों पर अच्छा प्रभाव छोड़ती हैं. Shadvi Prachi Smriti Atal

यह भी पढ़े — Mohammad Mustaq अहमद ने सगी बेटी के साथ किया बलात्कार ,कंगना बोली – कुछ बोलना है इस पर ??

यह भी पढ़े — Diwali में करीना ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, खरीद सकते हैं शानदार महंगी बाइक !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular