Thursday, April 25, 2024
HomeNationalCorruption : 100 रुपए से बड़ी नोट बंद हो जाए तो 25%...

Corruption : 100 रुपए से बड़ी नोट बंद हो जाए तो 25% काला धन ,भ्रष्टाचार हो जाएगा खत्म

- Advertisement -
- Advertisement -

If notes bigger than Rs 100 are discontinued, then 25% black money will end If notes bigger than Rs 100 are discontinued, 25% black money, corruption will end.

Corruption : देश में काला धन और भ्रष्टाचार की खबरें अब आम हो चुकी है यहां जिम्मेदार पदों पर बैठकर भ्रष्टाचार के वट वृक्ष को ऑक्सीजन दे रहे हैं. कई एजेंसियां ताबड़तोड़ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर शिकंजा कसने मैं सफल जरूर हुई है लेकिन देश में जितना कालाधन और भ्रष्टाचार होता है उसे रोकने में कई सरकारी खुद को असहाय महसूस कर रही हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाए हैं.

Corruption : अश्वनी उपाध्याय ने ट्विटर अकाउंट से टूटकर लिखा है कि यदि 100 रुपए से बड़ी नोट बंद हो जाए तो 25% काला धन भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. काला धन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नोट बदली नहीं बल्कि नोटबंदी करने की जरूरत है 500 के नोट के बदले दूसरी 500 नोट चलाना इसे नोटबंदी नहीं नोट बदली कहते हैं 1000 कीनोट बंद कर दो 1000 की नॉट चलाना इसे नोट बदली ही कहा जाएगा. बड़ी नोटों के बंद होने के बाद देश में बड़ा बदलाव आ सकता है.

अश्वनी उपाध्याय ने लिखा कि यदि बड़ी नोटों को बंद कर दिया जाए तो काला धन और भ्रष्टाचार में करीब 25 परसेंट की कमी आएगी इतना ही नहीं 25 परसेंट अवैध धर्मांतरण रुकेगा, 25 परसेंट अवैध घुसपैठ रुकेगी 25 परसेंट माओवाद नक्सलवाद खत्म होगा 25 परसेंट जेहाद खत्म होगा 25 परसेंट मजहबी उन्माद खत्म होगा जितने भी देश विरोधी गतिविधियां हैं उन्हें 25 परसेंट की कमी आ जाएगी. Corruption

उन्होंने आगे कहा कि प्रॉपर्टी को आधार से लिंक कर दें तो करीब 25 परसेंट भ्रष्टाचार और खत्म हो जाएगा. 25 परसेंट हवाला काला धन खत्म हो जाएगा और ऐसे में यदि हवाला और भ्रष्टाचार खत्म हुआ काला धन खत्म हो जाऐगा. इसे पूरे देश में करीब 50 प्रतिशत अवैध गतिविधियां खत्म हो जाएंगी. Corruption

अब जब सबके पास एटीएम पेटीएम हो गए हैं तो 5000 से अधिक खरीदारी के नियम भी होने चाहिए. 5000 से अधिक कीमत के कोई भी सामान को कैस नहीं बेचा जा सकता. ऐसे में यदि कोई 5000 से अधिक के ट्रांजैक्शन करता है तो उसे बैंक से संपर्क करना पड़ेगा. Ya FIR Bheem, upi ,phone per, Google pay, Paytm से ही ट्रांजैक्शन करना होगा. Corruption

यह भी पढ़े — Diwali में करीना ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, खरीद सकते हैं शानदार महंगी बाइक !

यह भी पढ़े — Urfi ने दिवाली में Nude Video Shoot से फोड़ा पटाखा! हाथों से boobs छुपाकर लिखा ; आज जाने की जिद न करो

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular