satna news review of collector notice of suspension to all junior supply officers there was a stir
Satna Today News: सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने खाद्य आपूर्ति एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा के दौरान एक माह में 5 दिन से कम समय में 32 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोलने पर संबंधित वेंडरों एवं समिति के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया. कोर्ट ने खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को तीन दिन के भीतर निर्देश दिया है।
साथ ही ई-केवाईसी और मोबाइल सीडिंग की समीक्षा में कुल 16 लाख 12 हजार 104 सदस्यों के मुकाबले 64 हजार 568 सदस्यों ने ही ई-केवाईसी किया है. इसमें से 13 हजार 125 के-वाईसी जेएसओ स्तर पर लंबित हैं। इसी प्रकार 3 लाख 93 हजार 594 मोबाइल नम्बर सीडिंग के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक केवल 33 प्रतिशत 1 लाख 29 हजार 900 मोबाइल नम्बर आवंटित किये गये हैं. Satna News
कलेक्टर ने सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को ई-केवाईसी और मोबाइल सीडिंग कार्य में प्रगति नहीं होने पर निलंबन नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. दुकान खोलने की समीक्षा में पाया गया कि जिले में 32 उचित मूल्य की दुकानें महीने में 5 दिन से कम समय के लिए खुली रहती हैं। इनमें मैहर में 8, अमरपाटन में 7, उचेरा में 6, सोहावल में 4 दुकानें हैं. Satna News

कलेक्टर ने 32 दुकानों के खिलाफ तीन दिन के भीतर एसडीएम कोर्ट में मामला पेश करने का आदेश दिया है. जिले में 224 दुकानें 4 से 10 दिन से अधिक, 342 दुकानें 11 से 15 दिन, 184 दुकानें 16 से 20 दिन और 36 दुकानें 20 दिन से अधिक समय तक खुली रहीं. बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत सितंबर माह में 4251 मीट्रिक टन और अक्टूबर माह में 4 हजार 456 मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया है. Satna News
कल्याण संस्था छात्रावास योजना के तहत 110 संस्थानों को 85.45 मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया है, मध्याह्न भोजन योजना के लिए 379 मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया है. इस अवसर पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह, जिला प्रबंधक नान दिलीप सक्सेना, सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुरेश चंद्र गुप्ता, सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया भी उपस्थित थे. Satna News