Saturday, May 4, 2024
HomeMadhya PradeshSatna News : मनरेगा में भूतों और सेना के जवानों ने की...

Satna News : मनरेगा में भूतों और सेना के जवानों ने की मजदूरी,  फर्जी अंगूठा लगाकर किया भुगतान

- Advertisement -

Satna news : राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में रोजगार की गारंटी इतनी पक्की है कि मरने के बाद और सरहद में तैनात जवानों से भी मजदूरी कराई जाती है। गांव के प्रधान की ईमानदारी देखिए कि वह मुर्दों और जवानों को बाकायदा भुगतान भी करते हैं।

- Advertisement -

यहां गाओ वाले का आरोप नहीं बल्कि मनरेगा की वेबसाइट में दर्ज आंकड़े हैं। मामला मध्यप्रदेश Case Madhya Pradesh के सतना जिले का है। भूतों और जवानों ghosts and seals ने की मजदूरी इस ग्राम पंचायत Village Panchayat में हुए विकास कार्यो में भूतों ने मजदूरी Ghosts Wage की। इतना ही नही देश की सरहद में तैनात सेना के जवान मनरेगा मजदूर बन गए .Satna News

ग्राम पंचायत मेहुती में पिछले 3 साल में हुए तालाब गहरीकरण, मेड़बंधान, pond deepening, embankment, और सड़क निर्माण में मृत व्यक्तियों और सेना के जवानों के मस्टररोल Master roll जारी कर मजदूरी भुगतान कराया गया। पूरे घोटाले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की गई है.Satna News

सतना में भूतों और जवानों ने की मनरेगा मजदूरी, अंगूठा लगा कर भुगतान भी लिए 1 दर्जन से अधिक मृत लोगों के नाम से निकाली गई राशि सतना के मझगवां जनपद के ग्राम पंचायत मेहुती में बड़ा ही सनसनीखेज घोटाला सामने आया। जहा करीब 1 दर्जन से ज्यादा मृतक के नाम से रोजगार गरंटी में मजदूरी का भुगतान हो गया.Satna News

जो सालों पहले देव लोक में चले गए वो कागज में पंचायत panchayat in paper के विकास कार्य मे मजदूर बन गए। बैंक से मजदूरी की राशि भी प्राप्त किया। इतना ही नही सेना के जवान जो वार्डर में तैनात है वो भी कागज में मजदूरी कर लाभ ले रहे है। मृतक के परिजनों को नहीं है परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बात की जानकारी ही नही की किस कार्य मे कौन क्या किया,

परिवार वालों का आरोप है कि ये सब सचिव और रोजगार सहायक मिलीभगत कर भुगतान का गवन कर रहे है।तात्कालिक सरपंच का भी आरोप है कि इस मामले में रोजगार सहायक का हाथ है। जांच में सही पाया गया सतना जिले के ग्राम पंचायत मेहुती में हुए घोटाले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई।

जिला पंचायत सीईओ ने जांच भी कराई और आरोप सही पाए गए, इस मामले में रोजगार सहायक मंजुला त्रिपाठी पर सिर्फ अनुसात्मक कार्यवाही की गई और मृत ब्यक्तिओ के नाम निकाली गई राशि को सैलरी से कटौती की गई, हालकि जिला पंचायत सीईओ की माने तो इस मामले में दोबारा जाँच कराई जाएगी।

‘also read – Netaji’ मुलायम सिंह यादव के लिए पूरे गांव ने रखा था उपवास ,ग्रामीण 1 वक्त खाने लगे थे खाना

Satna News : मनरेगा में भूतों और सेना के जवानों ने की मजदूरी,  फर्जी अंगूठा लगाकर किया भुगतान
photo by google

also read – Kendriya विमानन मंत्री सिंधिया ने हेली पालिसी कश्मीर में किया लागू, 150 किमी. दायरे से मरीज पहुंचेंगे अस्पताल

Satna News : मनरेगा में भूतों और सेना के जवानों ने की मजदूरी,  फर्जी अंगूठा लगाकर किया भुगतान
photo by google

Satna News , In MNREGA ghosts and army personnel paid, wages by putting fake thumb impression,

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular