Singrauli CKD Mafia – सिंगरौली। सिंगरौली में कोयला,कबाड़ व डीजल का जिसने भी धंधा किया वह रातोरात मालामाल हो जाता है। अगर उसमें पुलिस का संरक्षण मिल जाए तो वह अपनी औकात में आ जाता है। कुछ ऐसा ही नवानगर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां एक डीजल कारोबारी शुक्ला नवानगर के जिम्मेदारों का कारखास बताता है। जिसे एक खान का भी खुला संरक्षण प्राप्त है। लेकिन पुलिस के लिए वह अनजान बताया जाता है। यह बात कितनी सच है यह तो नवानगर वाले ही बताएंगे।
श्रृंगी ऋषि कके धरती ऊर्जाधानी कोयले के लिए मशहूर है। यह जिला हमेशा से कोयला,कबाड व डीजल के लिए बदनाम रहा है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। यहां कई ऐसे अपराधी आए जो नंगे थे लेकिन पुलिस के विश्वासपात्र बनकर चंद दिनों में ही अर्श से फर्श में पहुंच गए। हालांकि चमत्कार की वजह हर कोई जानना चाहता है लेकिन समझ में कम लोगों के ही पल्ले पड़ता है। बता दें कि जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल की निगाही खाता शुमार है। यह वही खदान है जिसका पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम तारीफ की थी। निगाही खदान हमेशा से ही कबाडिय़ो की नजर में पहली प्राथमिकता होती है.Singrauli CKD Mafia
नवानगर थाना क्षेत्र में चोर पुलिस के संरक्षण में खूब चोरी करते और करवाते हैं और चंद दिनों में ही मालामाल हो जाते हैं। इन दिनों नवानगर थाना क्षेत्र में शुक्ला खूब चर्चित है । सूत्र बताते हैं कि एक चड्डी और बनियान पर यह सिंगरौली आया लेकिन नया थाना प्रभारी का भरोसा जीतने के बाद यह अब बोलेरो से चलने लगा है । बताते हैं कि शुक्ला रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुंचा है।
वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन आदतन अपराधी होने की वजह से वह सिंगरौली के नवानगर थाना क्षेत्र को सबसे महफू ज जगह मानते हुए यहां शरण ली और नवानगर थाना प्रभारी का भरोसा जीत कर वह है कोयला, कबाड़ और डीजल के अवैध कारोबार में लग गया। नतीजा आज वह फोर व्हीलर गाड़ी से चलता है। वह अकेला नहीं अपने कई भाइयों को लेकर सिंगरौली आया है। सूत्र बताते हैं कि वह अपना पूरा कारोबार नवानगर थाना के पीछे से संचालित कर रहा है लेकिन कहते हैं ना कि जब सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का.Singrauli CKD Mafia
पहले साइकिल से चलता था अब बोलेरो से
बताया जा रहा है कि शुक्ला जब सिंगरौली अपने भाइयों के साथ आया था उन दिनों में साईकिल से दिखाई देता था। लेकिन नवानगर थाना का सपोर्ट इस कदर मिला कि वह चंद महीने में ही साइकिल से सीधा बोलेरो में पहुंच गया। हालांकि अचानक शुक्ला को बोलेरो में देखकर आप अंदाजा लगा रहे हैं कि यह साइकिल से चलने वाला शख्स इतने कम समय में इतना अमीर कैसे हो गया,Singrauli CKD Mafia
तो वही पूछ लो शुक्ला के पूरे कारोबार को समझते हैं और जानते हैं। उन्हें पता है कि शुक्ला मेहनत और ईमानदारी से इतने पैसे नहीं बल्कि बेईमानी से कमाए हैं। सूत्र बताते हैं नवानगर थाने में पदस्थ खान पुलिसकर्मी का शुक्ला सबसे करीबी आदमी है। यह वही पुलिसकर्मी हैं जिसके साथ पिछले दिनों पैसे के लेनदेन को लेकर जयंत थाना इलाके में मारपीट हुई थी हालांकि इस पूरे मामले को कुछ और ही रंग दे दिया गया.Singrauli CKD Mafia
also read – Singrauli: BJP का सियासी सस्पेंस, महापौर के टिकट के लिए कई नेताओं ने ठोका दावा, देखें ये 7 चेहरे

Singrauli Chunav 2022: सरई में ‘अपनों’ ने की भाजपा की घेराबंदी, अपनों को नहीं मिला टिकट तो किया भितरघात !
