Magarmach Ka Video: अगर आप सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे वीडियो देखने को जरूर मिलते होंगे , जिन्होंने खूब चौंकाया. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आज फिर चौंक जाएंगे. वीडियो एक मगरमच्छ से जुड़ा है जो शिकार करने के लिए पानी में उतर गया.
मगर अगले सेकंड उसके साथ जो कुछ हुआ यकीन मुश्किल होगा. दरअसल शिकार करने गया मगरमच्छ खुद शिकार हो गया. हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन को खासा पसंद आया है.
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो में देख सकते हैं कि भूखा मगरमच्छ शिकार के लिए पानी में उतर गया. थोड़ी ही देर में उसकी नजर पानी में तैर रहे जगुआर पर पड़ी. इधर मगरमच्छ आसान शिकार समझकर जगुआर के करीब पहुंचा और उसे मुंह दबोचने ही वाला था कि तभी पासा पलट गया.Magarmach Ka Video
दरअसल मगरमच्छ इससे पहले कुछ कर पाता जगुआर आक्रमक हो गया और तुरंत मगरमच्छ को गले से दबोच लिया. इससे मगरमच्छ तुरंत काबू में आ गया और जगुआर उसे पानी से बाहर खींच लाया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है.Magarmach Ka Video
also read – Post Office की इस स्कीम से हो जायेगें मालामाल, मात्र 170 रुपये के निवेश पर मिलेगा 19 लाख का रिटर्न

also read -IOC : बेस्ट प्लास्टिक से बने कपड़ो को पहनेंगे IOC के कर्मचारी, वैद्य ने कही यह बात
