Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshRewa Crime: रीवा में ढोंगी बाबा का पाखंड, दीक्षा लेने आई नाबालिग...

Rewa Crime: रीवा में ढोंगी बाबा का पाखंड, दीक्षा लेने आई नाबालिग बच्ची को बनाया हवस का शिकार

- Advertisement -

Rewa Crime Fraud Baba: रीवा में एक पाखंडी बाबा ( a hypocrite baba in rewa ) की काली करतूत की खबर सामने आई है। जहां जवा थाना क्षेत्र के आरोपी ढोंगी बाबा ( accused impostor baba ) ने दीक्षा लेने के बहाने की दरिंदगी।

- Advertisement -

रीवा : जिले के जवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कथित मामला प्रकाश में आया है. जहां जावा थाना क्षेत्र में दीक्षा लेने आया ढोंगी बाबा नाबालिग लड़की ( Dhongi baba minor girl ) को बहला फुसला कर अगवा कर गुजरात के सूरत ले गया. उसके बाद ढोंगी बाबा ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ जांच ( Currently investigation against the accused ) जारी है. Rewa Crime

जानिए पूरा मामला
दरअसल रीवा जिले के जवा थाने के रहने वाले एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है. बताया जाता है कि यह बाबा कई साल पहले बिहार से रीवा आया था। उस समय वह घर-घर जाकर भीख मांगा करता था। जहां जवा के एक गांव में यह धोखेबाज बाबा घर की एक नाबालिग लड़की को भीख के नाम पर बहला-फुसलाकर गुजरात के सूरत ले जाता है. जहां वह उसके साथ रेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देता है। परिजनों की शिकायत के आधार पर जावा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. Rewa Crime

जानिए पुलिस ने क्या कहा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि आरोपी ढोंगी बाबा ( Navneet Bhasin told that the accused Dhongi Baba ) किसी भी धार्मिक कार्य में सक्रिय नहीं है. वह भीख मांगकर गुजारा करता था। बाबा ने अब तक जो कुछ भी कहा है, वह बिहार का रहने वाला हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि बाबा के बयान में कितनी सच्चाई है. पुलिस इस आरोपित बाबा के विभिन्न पुराने ठिकानों से आपराधिक रिकॉर्ड जुटा रही है। ताकि उस बिंदु को भी डायरी में शामिल किया जा सकता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular