Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVidisha News: विदिशा कलेक्टर ने अपराधियों पर की सख्त कार्रवाई, 3 बदमाशों...

Vidisha News: विदिशा कलेक्टर ने अपराधियों पर की सख्त कार्रवाई, 3 बदमाशों को किया जिला बदर

- Advertisement -

Vidisha News: विभिन्न अपराधों में शामिल तीन बदमाशों के खिलाफ विदिशा कलेक्टर ने कार्रवाई ( Vidisha Collector took action ) की है. इन बदमाशों को 1 साल तक विदिशा या इसके आसपास के जिलों में प्रवेश नहीं ( No entry in districts ) करने दिया जाएगा.

- Advertisement -

Vidisha News: जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में फिर से तीन बदमाशों के खिलाफ कलेक्टर ( Collector against crooks ) की कार्रवाई देखी गई और उन्हें 1 साल के लिए जिले से प्रतिबंधित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ( Superintendent of Police Monika Shukla ) की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इन बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके जिला बदर की घोषणा की. आकाश पंथी, कमलू अहिरवार और हरनाम अहिरवार के ( By Akash Panthi, Kamlu Ahirwar and Harnam Ahirwar ) खिलाफ कार्रवाई की गई। ये सभी लोहंगी क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ कोतवाली थाने में विभिन्न अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. Vidisha News

मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम (Madhya Pradesh State Security Act) के तहत जिला बदर की इस कार्रवाई के बाद अब ये तीनों बदमाश 1 साल तक भोपाल, रायसेन, अशोकनगर, गुना, राजगढ़ और सागर सीमावर्ती जिलों सहित विदिशा की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. . अगर ये उपद्रवी इन जगहों पर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. Vidisha News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular