Friday, April 26, 2024
HomeNationalplan for cancer patients: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, माह में मिलेगा...

plan for cancer patients: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, माह में मिलेगा 2500 पेंशन, नए वर्ष में लागू होगी

- Advertisement -

plan for cancer patients: हरियाणा। सरकार ने बड़ा(the government has increased) फैसला लेते हुए अब प्रतिमाह 25 सो रुपए देने की तैयारी में लगी हुई हैं। यह योजना नए वित्तीय(This plan is for the new financial) वर्ष में चालू होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि हरियाणा सरकार(Government of Haryana) ने कैंसर (Cancer) पीड़ितों के लिए बड़ा फरमान जारी किया है। इस राज्य में सरकार ने अपना खजाना खोलते हुए 68 करोड़ 82 लाख रुपए देने की तैयारी में(ready to give) जुटी हुई है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा किया है। कि अब कैंसर पीड़ितों के लिए सरकार प्रतिमाह मासिक पेंशन योजना शुरू कर रही है। इससे प्रदेश के कैंसर पीड़ितों को बड़ी मदद प्रदान की जाएगी यह भी कहा जा रहा है। कि हरियाणा सरकार इसके लिए मरीजों का डाटा तैयार कर रही है। जिसमें ₹300000 सालाना कमाई वाले कैंसर मरीजों को लाभ प्रदान किया जाएगा। कहा तो यह भी जाता है कि अभी तक त्रिपुरा राज्य में ऐसा हुआ था कि कैंसर पीड़ितों को हर माह पेंशन दिया जाता था, लेकिन अब देश का हरियाणा दूसरा ऐसा राज्य बन कर सामने आया है। जहां कैंसर पीड़ितों को प्रतिमाह 25 सो रुपए पेंशन प्रदान करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

बताया जाता है कि सरकार कैंसर पीड़ितों के लिए अलग से गाइडलाइन बनाई हुई है। इसे गाइडलाइन में कहा गया है कि इसका लाभ उन मरीजों को मिलेगा। जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम है। साथ ही पेंशन धारकों की पेंशन सीधे बैंक खाते में सार्वजनिक वित्त प्रबंधन व्यवस्था के जरिए भेजने का निर्णय लिया गया है। साथ ही परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई वार्षिक आय के तथ्यों से मिलान भी सरकार करेगी। इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय की कमेटी द्वारा सत्यापित दस्तावेजों को सरल केंद्र के माध्यम से अपलोड करना होगा। आवेदन को राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, टेलीफोन,पानी अंकित हो या परिवार पहचान पत्र को साथ लाना होगा। सरकार का के पीड़ितों के लिए बड़ा वरदान साबित हो सकता है. plan for cancer patients

यह भी पढ़े — Period blood weird uses :यह महिला पीरियड ब्लड को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाकर बढ़ाती है ग्लो, गिनाए कई फायदे

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular