Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshNarottam Mishra on Makar Sankranti 2023: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी...

Narottam Mishra on Makar Sankranti 2023: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी, कहा- चाइनीज मांझा बेचने वालों पर NSA की कार्रवाई

- Advertisement -

Narottam Mishra on Makar Sankranti 2023: कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) आ रही है और पूरा भारत इसका इंतजार कर रहा है। क्योंकि इस दिन खूब पतंग उड़ाई जाती है। मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) के दिन पूरा आसमान पतंगों से भर जाता है।

- Advertisement -

Narottam Mishra warning on chinese manja​: कुछ ही दिनों में मकर संक्रांति आने वाली है और पूरा भारत इसका इंतजार कर रहा है. क्योंकि इस दिन खूब पतंग उड़ाई जाती है। मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) के दिन पूरा आसमान पतंगों से भर ( The sky is full of kites ) जाता है। संक्रांति से पहले, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra ) ने चीनी मांझा विक्रेताओं को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी चाइनीज मांझा बेचने वाले के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री ने क्या कहा?

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति नजदीक है। उन्होंने चाइनीज मांझा बेचने वालों से सख्त लहजे में कहा, हमने कल उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का मकान तोड़ा। अगर कोई बेचने की सोच भी रहा है तो उसे सावधान हो जाना चाहिए। जापानी मांझा बेचने वालों पर भी रासुका की तरह कार्रवाई हो सकती है. तो सावधान रहो. Narottam Mishra

उज्जैन में मकान तोड़ा

आपको बता दें कि उज्जैन में चार दिन पहले प्रतिबंधित चीनी धागा बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चाइनीज डोर बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने आरोपी के अवैध मकान को ढहा दिया। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी घर से यह मांजा बेच रहा था. Also Read — Too Hot: इस एक्ट्रेस ने तोड़ दी सारी मर्यादा, शेयर कीं ऐसी तस्वीरें कि शर्मा जाए ऊर्फी जावेद,फैंस पूछें- दीदी कपड़े कहां हैं !

कितना खतरनाक है चाइनीज मांझा?

चाइनीज मांझे में 5 तरह के केमिकल और मेटल का इस्तेमाल होता है। एल्यूमीनियम ऑक्साइड और सीसा ( Aluminum oxide and lead ) का उपयोग किया जाता है। जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिल जाए तो तेज धार वाला चाइनीज मांजा तैयार होता है। जिसे कोई साधारण सूत नहीं काट सकता। पतंग उड़ाने के शौकीन ( Kite flying enthusiast ) लोगों की यह पहली पसंद होती है। मानसून में भी यह खराब नहीं होता है. Narottam Mishra

Narottam Mishra on Makar Sankranti 2023: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी, कहा- चाइनीज मांझा बेचने वालों पर NSA की कार्रवाई
photo by me

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

यह भी पढ़े — Girls Change After Mariage: सुहागरात के बाद लड़कियों में आते हैं ये 7 बदलाव, जानिए विस्तार से 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular