sagar news: सागर। सागर जिला अस्पताल ( Sagar District Hospital ) में स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक शव का चूहे ने आंख ही कुतर दिया इस घटना के बाद सागर जिला अस्पताल ( Sagar District Hospital ) में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ( Responsible Officer ) जवाब ही नहीं दे पा रहे थे.
बताया जाता है कि सागर जिला अस्पताल के पीएम कक्ष में किस कदर लापरवाही बनी हुई है. इसका नजारा तब सामने आया जब शव कक्ष में एक शव रख दिया गया. जहां एक चूहे ने शव की आंख ही कुतर दी. जब सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को देखा गया तो उसकी एक आंख गायब थी. यह घटना देख मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया हंगामा. इस कदर बढ़ गया कि जिला अस्पताल प्रबंधन को जवाब देने के लिए कुछ सूझा ही नहीं रहा था. sagar news
Also Read — Best 7-Seater Cars: यें 7 सीटर सस्ती कार का माइलेज है जबरदस्त,बड़ी फैमिली के लिए हैं परफेक्ट
बताया जाता है कि जब मृतक के परिजन जब इस घटना को देखा हंगामा करने लगे किसी तरह पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ लेकिन कहीं न कहीं जिला अस्पताल के इस लापरवाही ( The negligence of the district hospital ) पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आमेट गांव निवासी 32 वर्षीय मोती पिता बारेलाल गुण को अक्षय अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया था. मोती को धवा गांव में खेती किसानी का काम कर रहा था. तभी वह अचेत हो गया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ( District Hospital ) लेकर आए यहां डॉक्टर ने मोती को मृत घोषित कर दिया. sagar news
