Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyachild died of pneumonia: महीने के प्रथम सप्ताह में ही निमोनिया से...

child died of pneumonia: महीने के प्रथम सप्ताह में ही निमोनिया से एक बच्चे की मौत

- Advertisement -
- Advertisement -

child died of pneumonia: महीने के प्रथम सप्ताह में ही निमोनिया से एक बच्चे की मौत,अन्य बीमारी से भी पीडि़त था बच्चा,परिजनों की लापरवाही का हुआ शिकार

child died of pneumonia : सिंगरौली 7 जनवरी। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर मेें समूचे ऊर्जाधानी में शीतलहर के कारण निमोनिया की चपेट में आये एक 14 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। चिकित्सक ने बताया कि बालक निमोनिया सहित अन्य बीमारी से भी पीडित था।


दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में निमोनिया से पीड़ित एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। हालांकि मौत के पीछे का कारण चिकित्सकों ने बताया कि बालक को अन्य बीमारियां भी थीं। जिसका ईलाज उसके परिजन गांव के ही चिकित्सक से करा रहे थे। जिसकी तबियत गंभीर होने पर परिजन आनन-फानन में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर लाकर भर्ती कराये। जहां बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही थी। जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। उपचार के तीसरे दिन बच्चे ने दम तोड़ दिया।child died of pneumonia

बता दें कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में इन दिनों ओपीडी के दौरान बीमार बच्चों की संख्या मेेंं कमी आयी है। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के चिकित्सक मनोज गौतम ने बताया कि इन दिनों बच्चा वार्ड आईसीयू मेें तकरीबन 13 बच्चे भर्ती हैं। इसी तरह नार्मल वार्ड में भी तकरीबन 20 से अधिक बच्चे भर्ती हैं। चिकित्सक ने बताया कि इन दिनों ठण्ड से बचने के लिए बच्चों के परिजनों को उनका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।child died of pneumonia

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular