Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshSatna News - KJS  सीमेन्ट प्लांट मैंहर में ट्रेड यूनियन अध्यक्ष मनीष...

Satna News – KJS  सीमेन्ट प्लांट मैंहर में ट्रेड यूनियन अध्यक्ष मनीष शुक्ला की साजिश के तहत हुई हत्या !

- Advertisement -
- Advertisement -

MP Satna News: After the death of labor leader Manish, there is a lot of anger among the workers working in the cement factory.

MP Satna News: श्रमिक नेता मनीष की मौत के बाद सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों में काफी आक्रोश है.गेट पर लाश रखकर कर रहे प्रर्दशन, भारी पुलिस बल मौजूद

MP Satna News: सतना जिले के मैहर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक नेता पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया था। श्रमिक नेता मनीष शुक्ला का इलाज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। जहां बीती रात चिकित्सकीय उपचार के दौरान श्रमिक नेता मनीष की मौत हो गई। मनीष की मौत के बाद सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों में काफी आक्रोश है। अभी श्रमिक का शव मैहर नहीं पहुंचा है। माना जा रहा है कि शव के सतना पहुंचते ही हालात बिगड़ सकते हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है.

Satna News – मैहर के जे एस सीमेन्ट से नौकरी कर अपने घर के लिए दिनांक 19 सितम्बर को रात्रि के तकरीबन  10:20 बजे अपने घर के लिए मनीष शुक्ला जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने लोकेसन ट्रेस कर पल पल की जानकारी ले कर नेशनल हाइवे 33 के सूनसान इलाके में आत्मघाती हमला किया गया तभी स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मैहर अस्पताल भिजवाया गया लेकिन घायल स्थिति में गंभीर होने के कारण सतना अस्पताल से जबलपुर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान दिनांक 23 सितम्बर 2022 को रात्रि के तकरीबन 11:40 में मौत हो गई. Satna News

एंक+ विओ :- बता दे कि मैहर में श्रमिक के हित की बात करने वाले के जे एस सीमेन्ट प्लांट के सेंटर आफ ट्रेड यूनियन( सी आई टी यू) अध्यक्ष मनीष शुक्ला की साजिश रच हत्या की गई है. बता दे कि पहले भी स्व. श्री रमेश तिवारी 29 मई 1997 में इसी तरह से मौत के घाट उतारा गया था अब के जे एस सीमेन्ट प्लांट के सेंटर आफ ट्रेड यूनियन( सी आई टी यू) अध्यक्ष मनीष शुक्ला 23 सितम्बर 2022 को ट्रीटमेंट के दौरान जबलपुर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व में हुए कांड से मैहर जला था जिसमे तकरीबन 2 दर्जन से अधिक मौते हुई थी लेकिन रमेश तिवारी जी के परिवार को न्याय नही मिला वही आज हुए षड्यंत्र के शिकार के जे एस सीमेन्ट प्लांट के सेंटर आफ ट्रेड यूनियन( सी आई टी यू) अध्यक्ष मनीष शुक्ला के परिवार को क्या न्याय मिलता है देखना होगा. Satna News

हालात से निपटने पुलिस तैयार

श्रमिक नेता मनीष सीटू से जुडे़ हुए थे। श्रमिक हितों के लिए आवाज बुलंद करते थे। उनकी मौत के बाद फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक काफी आक्रोशित है। शव के मैहर पहुंचने के बाद श्रमिक प्रदर्शन के मूड में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी है। बताया गया है कि फैक्ट्री परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है. Satna News

यह भी पढ़े — Saree Look में धक धक गर्ल बिल्कुल लग रही परी, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे

Satna News - KJS  सीमेन्ट प्लांट मैंहर में ट्रेड यूनियन अध्यक्ष मनीष शुक्ला की साजिश के तहत हुई हत्या !
photo by google

यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

Satna News - KJS  सीमेन्ट प्लांट मैंहर में ट्रेड यूनियन अध्यक्ष मनीष शुक्ला की साजिश के तहत हुई हत्या !
photo by google

यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज

Satna News - KJS  सीमेन्ट प्लांट मैंहर में ट्रेड यूनियन अध्यक्ष मनीष शुक्ला की साजिश के तहत हुई हत्या !
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular