Balaghat: Stone pelting in Gaurishankar Bisen’s meeting, Pandhurna had come to campaign in NAPA elections, former NAPA president injured
Balaghat : चुनाव प्रचार के लिए पांढुर्णा के वार्डो में पहुंंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की नुक्कड़ सभा में शनिवार की रात अचानक पथराव हो गया। जिस समय पथराव हुआ उस समय वह है मेघनाथ वार्ड में वे नुक्कड़ सभा ले रहे थे तभी अचानक सामने से उनकी सभा में एक के बाद एक चार पत्थर आकर गिरे। पथराव की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं.
नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत बालाघाट विधायक एवं म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन शनिवार को भाजपा पार्षदों के पक्ष में प्रचार करने छिन्दवाड़ा के पांढुर्णा पहुंचे थे,इस दौरान शनिवार रात्रि में वे वार्ड नं 12 मेघनाथ वार्ड में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. Balaghat

तभी आसपास के घरो की छत से अज्ञात तत्व द्वारा सभा मे अचानक पथराव कर दिया. जिससे गौरीशंकर बिसेन के पीए राहुल रहांगडाले,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे सहित 4-5 अन्य लोगो को चोट लगी है. Balaghat
पथराव की घटना को लेकर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन सभा मे मौजूद गौरीशंकर बिसेन ने सभा से ही बिगड़े और बड़बोले बोल बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ को श्राप देते हुए कहा कि कमलनाथ अभी तो मेरे पार्षदों का चुनाव है जब तेरा चुनाव होगा तब गौरीशंकर का तीसरा आंख खुलेगा तो छिन्दवाड़ा में प्रलय होगा और कमलनाथ को ऐसा हार्ट अटैक आएगा कि ये दुनिया मे नही दिखेगा. Balaghat
पथराव की घटना के बाद गौरीशंकर बिसेन स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ थाने भी पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस और मीडिया को घटना की विस्तृत जानकारी दी जिसमे उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ सहित उनके सांसद बेटे नकुलनाथ पर सभाओं में षड्यंत्र करने का आरोप लगाया फिलहाल पुलिस सम्पूर्ण मामले की जांच में जुटी हुई है. Balaghat
यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न

यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज
