mp news: भोपाल। मध्यप्रदेश में मावठा ( Mawtha in Madhya Pradesh ) के चलते जहां कड़ाके की ठंड पढ़ रही है. वही इस कड़ाके की ठंड में अश्लील सीडी ( Porn CD ) पर सियासत गरमा ( Politics is hot ) गई है. जहां नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ( BJP state president BD Sharma ) मेरे घर पर आ जाएं. उन्हें मैं सीडी दिखा दूंगा इस बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप ( Accusations ) का जो दौर शुरू है. वह थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मध्य प्रदेश की राजनीति में सीडी कांड के बाद जमकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू है. जहां भाजपा कहती है कि अब मध्यप्रदेश में कांग्रेश के पास कोई बहाना नहीं बचा है और मध्यप्रदेश में कांग्रेश की जो विफलता हुई है. जिसके चलते कांग्रेस के नेता इस तरह के आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी में भी सियासी गर्माहट कम नहीं हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर आरोप का दौर चल रहा है.कांग्रेस के सीनियर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को चैलेंज कर दिया है. mp news
डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि अगर बीडी शर्मा को सीडी देखने की इतनी लालसा है. तो मेरे निवास पर आ जाएं. उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और सीडी भी दिखाऊंगा हां इतना जरूर है कि इस सीडी को सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाऊंगा भाजपा के कई नेताओं की सीडी मेरे पास है. ऐसा डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है. यहां तक कह दिया है कि अगर भाजपा को एफ आई आर की धमकी दे रहे हैं. तो मुझ पर f.i.r. करके दिखाएं मेरे पास पूरे साक्ष्य हैं. मैं हाईकोर्ट में खड़ा हो जाऊंगा. Also Read — Electric Vehicle Future of India -एपल की इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च और कीमत पर आई बड़ी अपडेट
वही नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ( Leader of Opposition Govind Singh ) के बयान पर पलटवार करते हुए बीडी शर्मा ने कहा कि मैं गोविंद सिंह से फिर कहता हूं कि यह सीडी समाज के सामने लेकर आए एक जिम्मेदार राजनीतिक व्यक्ति द्वारा यह करना मैं इसको बहुत खराब मानता हूं और सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष हैं. संवैधानिक पद पर हैं. उन्हें गंभीरता से बात करनी चाहिए यह कोई खेल नहीं है कि घर पर आ जाओ दिखा देंगे. यह कह देंगे वह कर देंगे उन्होंने आगे कहा कि किसी सामाजिक संगठन ( social organization ) पर किसी भी व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना यह जिम्मेदार व्यक्ति को शोभा नहीं देता है. उन्होंने आगे कहा कि इतने हल्के पान और इस प्रकार की राजनीति करते हैं. भाजपा नहीं करती मैं ऐसे उन शब्दों का निंदा करता हूं. अगर उन्हें सीडी ही दिखाना है तो सार्वजनिक तौर पर सीडी दिखा दें. mp news
