Most popular Actress in India 2022:
साल 2022 में साउथ की फिल्मों से बॉलीवुड फिल्मों(bollywood movies) की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पूरे साल दोनों उद्योगों के कामकाज पर बहस होती रही। यह बात भी कुछ हद तक सही है कि साउथ फिल्मों के आगे बॉलीवुड की चमक फीकी पड़ गई है। साउथ के सेलेब्रिटीज(South’s celebrities) भी बॉलीवुड स्टार्स पर भारी हैं। साउथ की एक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्ली. साल 2022 आने वाला है ऐसे में मनोरंजन जगत की कई सूचियां सामने आई हैं, जिनमें साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है. हाल ही में IMBD की टॉप-10 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में साउथ की 9 फिल्में थीं, जबकि बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जगह मिली थी। अब एक और लिस्ट सामने आई है, जिसमें साउथ की एक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (आलिया भट्ट), दीपिका पादुकोण (दीपिका पादुकोण) और कटरीना कैफ (कैटरीना कैफ) को पीछे छोड़ दिया है। (: इंस्टाग्राम
साउथ एक्ट्रेसेस का बोलबाला

ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया (Ormax Stars India) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी पोस्ट की है। इसमें दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे नंबर पर नयनतारा, चौथे नंबर पर काजल अग्रवाल, पांचवें नंबर पर दीपिका पादुकोण, छठे नंबर पर रश्मिका मंदाना, सातवें नंबर पर कटरीना कैफ, आठवें नंबर पर अनुष्का शेट्टी, नौवें नंबर पर कीर्ति सुरेश और तृषा शामिल हैं। कृष्णन दसवें नंबर पर हैं. Most popular Actress in India 2022
दरअसल, ऑरमैक्स ने नवंबर की ‘मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स इन इंडिया'(‘Most Popular Female Film Stars in India’) लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने पहला स्थान हासिल कर सभी को चौंका दिया है. ( इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु पहले, आलिया भट्ट दूसरे, दीपिका पादुकोण पांचवें और कटरीना कैफ 8वें नंबर पर हैं। यह लिस्ट तब जारी की गई है जब आलिया अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी, लेकिन फिर भी वो इस लिस्ट में पहला स्थान नहीं पा सकीं. ( Instagram @aliaabhatt)
वहीं दीपिका पादुकोण पिछले कुछ महीनों से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि इस फिल्म में वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. सूची में बहुत पीछे। इंस्टाग्राम @deepikapadukone

पिछले कुछ महीनों से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही कैटरीना कैफ का नाम भी लिस्ट में 8वें नंबर पर है, जबकि वह इस फिल्म के लिए सुपरस्टार सलमान खान(superstar salman khan) के साथ वापस आ गई हैं. बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है और लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. Instagram @katrinakaif
फैंस ने ‘यशोदा’ में सामंथा को किया खूब पसंद

सामंथा रुथ प्रभु की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘यशोदा’ में नजर आई थीं. इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इसके अलावा वो पुष्पा के आइटम सॉन्ग ओ अंटावा में भी दिखाई दे चुकी हैं.
वहीं समांथा को अपनी फिल्म ‘यशोदा’ से मिली लोकप्रियता के आगे सभी अभिनेत्रियां फीकी पड़ गईं, पिछले कुछ दिनों से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही हैं. Most popular Actress in India 2022

दरअसल, समांथा मायोजिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. समांथा ने कहा मेरे जीवन में कई बार अच्छे दिन आए हैं, कई बार बुरे दिन भी। यह फिजिकली भी चैलेंजिंग थे और इमोशनली भी। मुझे लगता था कि मैं 1 दिन और नहीं झेल सकती, लेकिन इसके बाद वो मोमेंट चला जाता था. अब मुझे फील होता है कि मैं धीरे-धीरे ठीक होने वाली स्टेज पर हूं. मैं आप सभी से बेहद प्यार करती हूं.ये दिन भी गुजर जाएंगे.जिसके चलते उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया है. इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी की वजह से समांथा के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी छूट गए हैं. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड में बन रही साउथ की फिल्म ‘खुशी’ और ‘गढ़’ के हिंदी वर्जन से उन्हें बाहर कर दिया गया है, जो एक्ट्रेस के फैन्स के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. ( इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)