Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: सीएम राइज की तर्ज पर खुलेंगे PM Shri विद्यालय! जाने...

MP News: सीएम राइज की तर्ज पर खुलेंगे PM Shri विद्यालय! जाने कैसे होगा चयन 

- Advertisement -

MP News: भोपाल, स्कूल शिक्षा(school education) को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर ब्लॉकों(blocko) में अप पीएम श्री(pm shree) विद्यालय खोले जाने की कवायद शुरू कर दी है जिस तरह से सीएम राइज स्कूलों(cm rise school) के लिए चयन की प्रक्रिया अपनाई गई है उसी तर्ज पर पीएम श्री (pm shree) विद्यालयों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है,

- Advertisement -

MP News: बताया जाता है कि सभी ब्लॉकों में 2 विद्यालय संचालित किए जाने की योजना शासन द्वारा शुरू की जा रही है इसके लिए बीसी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से चर्चा कर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए, बताया जाता है कि पीएम श्री विद्यालय के लिए प्राचार्य को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद विद्यालय संचालित किए जाने हेतु रखी गई शर्तों के आधार पर स्कूलों का चयन किया जाएगा.

बता दें कि चैन के लिए विभिन्न प्रकार की शर्तों को लागू किया गया है जानकारी के मुताबिक पीएम श्री विद्यालयों का संचालन करने के लिए भारत सरकार द्वारा कई तरह की शर्तें लागू की गई है शर्तों में प्रश्नावली पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी इस प्रश्नावली में प्राचार्य एवं शिक्षकों को जवाब देना होगा सही जवाब के आधार पर विद्यालयों का चयन होगा. MP News

बताया जाता है कि पोर्टल में पीएम श्री विद्यालय का चयन किए जाने हेतु जिन प्रश्नों के जवाब देने होंगे उसमें विद्यालय परिसर में मैदान की जानकारी बिल्डिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर विद्यालय में उपलब्ध संसाधन लाइब्रेरी संगीत प्रायोगिक लैब सहित अन्य संबंधित जानकारियां प्रश्नावली के माध्यम से स्कूल प्रभारियों को देने होंगे. MP News

इसके बाद विद्यालयों की शर्तों एवं अन्य सुविधाओं के आधार पर स्कूलों का चयन किया जाएगा गौरतलब है कि जिस तरह से सीएम राइम्स स्कूलों का संचालन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. ठीक उसी तरह पीएम श्री स्कूलों का भी संचालित की जाएंगी स्कूलों में बेहतर पठन पाठन एवं बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सके इसके लिए पीएम श्री स्कूल चालू करने की योजना भारत सरकार ने बनाई है. MP News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular