MP: भोपाल, आयकर विभाग(income tax department) के द्वारा बंसल समूह(bansal group) के कई ठिकानों पर एक साथ रेड कारवाही होने से हड़कंप मच गया था बताया जाता है कि बंसल समूह(bansal group) पर आयकर के छापे स्टील कारोबार में 70 करोड़ के लेनदेन के दस्तावेज की जांच होने से नेताओं और नौकरशाहों में खलबली (khalbali) मच गई है,
MP: बताया जाता है कि आकर विभाग ने मध्यप्रदेश (madhyapradesh) में बंसल ग्रुप(bansal group) के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है इनकम टैक्स की टीम में रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी हुई गाड़ी से ग्रुप के आना सुनील बंसल हो अनिल बंसल (anil bansal) के यहां छापामार कार्रवाई की है सभी गाड़ियों में इंदौर(indore) का नंबर लगा हुआ था बताया जाता है कि यह कार्रवाई भोपाल के साथ ही महुआ और मंडीदीप में चल रही है ग्रुप के स्टील कारोबार में 70 करोड़ के लेनदेन के दस्तावेज की जांच की जा रही है टीम ने जरूरी दस्तावेज जप्त करते हुए यह कार्यवाही की है.
आयकर विभाग में जरूरी दस्तावेज जप्त किया है टीम को ₹15 लाख गाड़ी में नगदी रखें मिले हैं इसके अलावा डेढ़ लाख रुपए लिफाफे में गए थे,जबकि बाकी का पैसा बैग में रखा गया था, इस कार्यवाही से कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स में खलबली मच गई है, टीम को आय से अधिक मामले में अहम दस्तावेज मिलना बताए जा रहे हैं बंसल कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर को बंद कर दिया गया है इंडस्ट्रियल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में भी कार्रवाई चल रही यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है. MP

आयकर टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है मंडीदीप में कुल 4 ठिकानों पर रेड कार्यवाही की गई है बंसल ग्रुप एजुकेशन रियल स्टेट हेल्थ सहित अन्य क्षेत्र में काम कर रही है भोपाल के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप(bansal group) कर रहा है आईटी की टीम ने मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकंड फ्लोर को भी ऐड कर दिया है यहां 2 गाड़ियों से टीम पहुंची और अकाउंट विभाग में दस्तावेज जांचने में जुट गई है. MP

बंसल ग्रुप कई प्रोजेक्ट में काम कर रहा है भोपाल में बंसल ग्रुप में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का कार्य किया है इसके अलावा बंसल टीएमटी सरिया कंपनी बंसल कॉलेज बंसल हॉस्पिटल सहित कई कई सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के दफ्तर खोले गए सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा एक साथ रेड कारवाही शुरू की गई थी कार्यवाही जैसे ही शुरू की गई भोपाल में हड़कंप मच गया क्योंकि बंसल समूह की एक अलग छाप है इस कार्रवाई से कई सफेदपोश नेताओं के साथ-साथ नौकरशाहों की भी धड़कन तेज हो गई. MP