Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMP News : विश्व रामायण सम्मेलन में बोले CM शिवराज, ‘राम सबके...

MP News : विश्व रामायण सम्मेलन में बोले CM शिवराज, ‘राम सबके हैं, दुनिया की सभी समस्याओं का हल भारतीय चिंतन में’

- Advertisement -

MP News : संस्कारधानी जबलपुर में (Sanskardhani is in Jabalpur ) हो रही है कॉन्फ्रेंस, धार्मिक समारोह में वर्चुअली शामिल हुए प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan )

- Advertisement -

3rd World Ramayana Conference : सीएम शिवराज सिंह चौहान ( cm Shivraj Singh Chauhan ) का कहना है कि भगवान श्रीराम और रामायण के बिना राष्ट्र को नहीं जाना जा सकता है। रामायणजी ने दुनिया के एक बड़े हिस्से को प्रभावित किया है। ये बात उन्होंने दरअसल जबलपुर में आयोजित ( He actually held the talk in Jabalpur ) तीसरे विश्व रामायण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, ‘राम सबके हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन का विषय है “रामायण की सौम्य शक्ति”। विश्व की सभी समस्याओं का समाधान ( The solution to all the world’s problems ) यदि है तो वह भारतीय चिंतन में है. MP News

मुख्यमंत्री ने कहाकि ‘अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्। उदारचरित्न तु वसुधैव कुटुम्बकम्। सारा विश्व एक परिवार है और उसी से धर्म की विजय, अधर्म का नाश, प्राणियों की समरसता और विश्व का कल्याण होता है। वास्तव में, श्री राम हमारी प्रत्येक आत्मा में और हमारी प्रत्येक श्वास में निवास करते हैं। यहां की पावन भूमि भौतिकता की आग से जली मानवता को शांति का मार्ग दिखाएगी। रामायण में निहित प्रेम, शांति, खुशी, एकता और भाईचारे का संदेश इस सम्मेलन में व्याप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रामायण एक अद्भुत ग्रंथ है। मैं बचपन से रामायण पढ़ता आ रहा हूं। इसने तीसरे विश्व रामायण सम्मेलन और रामायण जगत के एक बड़े हिस्से को प्रभावित किया। रामायण जी को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया और मंचित किया गया है। रामायण देश की सीमाओं तक ( Ramayana to the borders of the country ) सीमित नहीं है. MP News

बता दें कि तीसरा विश्व रामायण सम्मेलन जबलपुर में हो रहा है। मानस भवन में आयोजित सम्मेलन में भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा विधायक अजय बिश्नोई, सेवानिवृत्त जनरल जीडी बख्शी सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. यहां अकादमिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विधाओं ( Spiritual and cultural genres ) के विद्वान भाग लेंगे और रामायण पर अध्ययन और शोध प्रबंध प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रामायण में निहित प्रेम, शांति, खुशी, भाईचारा और एकता का संदेश सम्मेलन में व्याप्त होगा।

MP News : विश्व रामायण सम्मेलन में बोले CM शिवराज, ‘राम सबके हैं, दुनिया की सभी समस्याओं का हल भारतीय चिंतन में’
photo by me

यह भी पढ़े — uorfi javed: पठान विवाद में कूद पड़ी उर्फी जावेद, भगवा कलर में हुस्न का बिखेरा जलवा

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular