Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMP Ajab-gazab : माला और फूलों के लिए डेढ़ करोड़ का हुआ...

MP Ajab-gazab : माला और फूलों के लिए डेढ़ करोड़ का हुआ टेंडर , विवाद बढ़ता देख नगर-निगम ने टेंडर किया निरस्त !

- Advertisement -

MP Ajab-gazab : मध्यप्रदेश(mp) में आए दिन अजब गजब(ajab-gajab) की मामले सामने देखने को मिलते हैं शायद इसीलिए एमपी को अजब और गजब कारनामों के लिए भी जाना जाता है.अब मध्यप्रदेश(mp) के भोपाल(bhopal) में फूल माला के लिए डेढ़ करोड़ का टेंडर(tender) कर दिया गया लेकिन विरोध देखते ही नगर निगम(nagar-nigam) ने इस टेंडर(tender) को अब निरस्त (nirast) कर दिया है.

- Advertisement -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(mp) की राजधानी भोपाल (bhopal) नगर निगम(nagar nigam) का टेंडर(tender) आज चर्चा में है। डेढ़ करोड़ रुपये का यह टेंडर (tender) नगर निगम में फूलों की सजावट के लिए था, इस टेंडर की खबर सामने आते ही विरोध शुरू हो गया और आखिरकार इस विवादित टेंडर (tender) को रद्द कर दिया गया. परिषद अध्यक्ष ने भी इस टेंडर प्रक्रिया पर गौर करने के निर्देश दिए. MP Ajab-gazab

MP Ajab-gazab : माला और फूलों के लिए डेढ़ करोड़ का हुआ टेंडर , विवाद बढ़ता देख नगर-निगम ने टेंडर किया निरस्त !
photo by google

टेंडर को लेकर हुए विवाद के बाद इसे रद्द कर दिया गया, जहां निगम अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में हर हफ्ते सभी प्रमुख मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाता है. इसके अलावा सभी जन्मदिन व अन्य आयोजनों की जिम्मेदारी भी निगम की होती है। इसके लिए फूल-मालाओं की जरूरत है, ऐसे में निगम ने फूलों की माला के लिए टेंडर जारी किया, लेकिन विरोध के चलते डेढ़ करोड़ रुपये का यह टेंडर रद्द करना पड़ा. MP Ajab-gazab

यह भी पढ़े — Winter Season: सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन के कारण त्वचा दिख रही है खुस्क ? इन तेल से ग्लो को करें मेंटेन 

यह भी पढ़े — IAS Transfer 2022 : भगवंत मान की बड़ी सर्जरी , 30 IAS-IPS अधिकारियों के किये फेरबदल, यहां देखें लिस्ट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular