Singrauli News: देवसर में पदस्थ आंगनवाडी सुपरवाइजर(Anganwadi Supervisor) अपने दृढ़ संकल्प (sankalp) और पढ़ाई की लगन(lagan) के चलते पीएचडी(phd) पास कर घर (ghar) परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया है.
Singrauli News: सिंगरौली। कहते हैं कि मन(man) में सच्ची लगन और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर मुश्किल(mushkil) आसान हो जाती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया आगनबाड़ी सुपरवाइजर(Anganwadi Supervisor) के पद (post) पर कार्यरत मीनाक्षी(minakshi) ने. घर परिवार देखने के साथ नौकरी की भी जिम्मेदारी होने से वह काफी व्यस्त रहती थी लेकिन पढ़ाई के प्रति रूचि(interest) होने के चलते वह आज पीएचडी (phd) कर जिलेभर का मान बढ़ाया है.

बता दें कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से मीनाक्षी शुक्ला को पीएचडी की उपाधि मिली है। पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया. देवसर में आगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मीनाक्षी शिक्षा के महत्व को समझ कर पीएचडी की उपाधि हासिल की है। मीनाक्षी के पति जियावन थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उनके माता पिता एवं परिजनों,इस्ट मित्रों ने खुशी जाहिर की है. Singrauli News