IAS Transfer 2022 : 30 आईपीएस(ips) अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपने के बाद एक बार फिर से आईएएस(ias) अधिकारी सहित पीसीएस(pcs) अधिकारियों के तबादला आदेश(order) जारी कर दिए गए। जिसकी लिस्ट(list) नीचे देखिए ।
IAS Transfer 2022 : चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में आम आदमी पार्टी(aap) की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री(cm) के तौर पर भगवंत मान (bhagwant maan) ने बागडोर संभाली है. बागडोर संभालने के बाद वह एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं.
देशभर में इन दिनों बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार के बीच आईपीएस-आईएएस-पीसीएस अधिकारियों (IAS Transfer 2022) को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। इसी बीच राज्य सरकार ने एक आईएएस अधिकारी सहित कई अधिकारियों के थोक में तबादले किए गए हैं. इन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में आप तरह-तरह की चर्चा हो रही है. IAS Transfer 2022
बता दें कि पर्सनल विभाग ने इससे पहले 30 आईपीएस अधिकारी सहित तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए थे। 12 नवंबर देर शाम जारी हुए इस आदेश के तहत आईएएस आईपीएस सहित पीपीएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग प्रदान की गई है। जिसकी लिस्ट जारी करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.


