Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshIndore: नशे में टल्ली होकर डिस्को से निकलीं लड़कियां, पी इतना कि...

Indore: नशे में टल्ली होकर डिस्को से निकलीं लड़कियां, पी इतना कि बाइक में लादकर पहुंचाया घर

- Advertisement -

Indore: इंदौर के लसुदिया थाना क्षेत्र स्थित पब से कुछ लड़के-लड़कियां निकले। नाबालिग लड़कियां इतनी नशे में थीं कि खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं. उनके साथ मौजूद युवकों ने बाइक(bike) पर लाद कर और किसी तरह बच्चियों को घर ले आए. इस घटना का वीडियो(video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है.

- Advertisement -

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर (indore) शहर का वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो (video) में शराब के नशे में धुत कुछ पुरुष और महिलाएं सड़क पर शोर करते नजर आ रहे हैं. कुछ युवक नशे में धुत(dhut) लड़कियों को कार में खींचने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो इंदौर के लसुदिया थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में पब और डिस्को हैं। यहां युवा टीम देर रात तक चलती है. Indore

इलाके से शनिवार रात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के और नाबालिग सड़कों पर शराब के नशे में घूमते देखे जा सकते हैं.

इन लड़कों और लड़कियों को घूमते देखा जा सकता है। एक लड़की इतनी नशे में दिखती है कि उसका साथी उसे कार में खींचने की कोशिश करता है। वहीं दूसरी लड़की को नशे में होने पर नींबू पानी पीने को कहा जाता है. Indore

पुलिस आयुक्त ने कहा- पुलिस कार्रवाई कर रही है इंदौर के पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

पुलिस उसे लेकर सतर्क है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रात में पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने कहा, 40 लाख की आबादी वाले शहर में अगर चंद लोगों द्वारा ऐसा वीडियो बनाया जाए तो इससे पूरे शहर का मिजाज नहीं समझा जा सकता. Indore

विचार नहीं किया जा सकता। शहर में कई गंभीर अपराधों में कमी आई है। कई गिरोहों का सफाया कर दिया गया है और भविष्य में भी पुलिस कार्रवाई जारी रहेगी।

हम आपको बता दें कि बीते दिनों ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जो शहर को शर्मसार कर देती हैं। नशे में धुत चार युवतियों ने एक युवती को लात-घूंसे मारे. Indore

इसका वीडियो भी जारी किया गया है

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular