Wednesday, May 8, 2024
HomeMadhya PradeshIn Sidhi : द्वितीय चरण का मतदान संपन्न,रामपुर नैकिन में 66 %...

In Sidhi : द्वितीय चरण का मतदान संपन्न,रामपुर नैकिन में 66 % तथा मझौली में 70 %  से अधिक मतदान

- Advertisement -
- Advertisement -

In Sidhi : Polling for the second phase is over in Sidhi, 66% in Rampur Naikin and more than 70% in Majhauli

In Sidhi : Polling for the second phase – त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इस चरण में विकासखण्ड रामपुर नैकिन के 325 तथा मझौली के 193 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ. मतगणना का कार्य विकासखंड रामपुर नैकिन के लिए शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट में तथा मझौली के लिए शासकीय आईटीआई मझौली में आगामी 4 जुलाई को किया जाएगा. In Sidhi

द्वितीय चरण के चुनाव के बाद पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी. जबकि जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 14 जुलाई को किया जाएगा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी. In Sidhi

यह भी देखियें – Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी ,36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का, देखें

In Sidhi : द्वितीय चरण का मतदान संपन्न,रामपुर नैकिन में 66 % तथा मझौली में 70 %  से अधिक मतदान
photo by google

मतदाताओं में दिखा उत्साह

मतदान के दौरान सुबह से ही लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. अधिकांश मतदान केन्द्रों में कुछ मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही. कई बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं ने अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिले में लगभग 7 साल के अंतराल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह देखा गया. कई स्थानों में हल्की बारिश के बावजूद भी मतदान के उत्साह में कमी नहीं आई और लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की. In Sidhi

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे की स्थिति में रामपुर नैकिन में 66.3 प्रतिशत तथा मझौली में 70.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में  59 हजार 228 पुरुष 62 प्रतिशत एवं 62 हजार 272 महिला मतदाताओं 71 प्रतिशत कुल एक लाख 21 हजार 500 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया. जनपद पंचायत मझौली में  37 हजार 428 पुरुष 65.89 प्रतिशत एवं 39 हजार 520 महिला मतदाताओं 75.28 प्रतिशत कुल 76 हजार 948 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया. In Sidhi

मतदान के समय सभी केन्द्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आरएस कनेरिया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान तथा एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूरे दिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर कानून एवं व्यवस्था की निगरानी की गई. In Sidhi

यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

In Sidhi : द्वितीय चरण का मतदान संपन्न,रामपुर नैकिन में 66 % तथा मझौली में 70 %  से अधिक मतदान
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular