Esha Gupta turned mermaid wearing a two-piece on the beach at the age of 36, see
Esha Gupta turned mermaid wearing a two-piece on the beach at the age of 36 : ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अपने चाहने वालो के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा बनी रहती हैं.लगभग हर दिन फैंस को उनका Sizzling और हॉट लुक देखने को मिल जाता है. इस बार वह समुद्र के किनारे टू -पीस एक जल परी की तरह नजर आ रही हैं.
अब एक बार फिर से ईशा ने हॉटनेस की सारी हदें तोड़कर तापमान बड़ा दिया हैं. ईशा गुप्ता अपने हॉट लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. फैंस को इनके सभी लुक बेहद पसंद आते हैं ,और ये अपनी बोल्डनेस लुक से सभी के दिलो पर कहर ढाती रहती हैं.Esha Gupta
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता Esha Gupta ने जगत में कदम रखते ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से कई लोगों का दिल जीत लिया है., ईशा ने जल्द ही साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार में खुद को अच्छी तरह से कास्ट कर सकती हैं,ईसा को हर किरदार में फिट पाया गया हैं ,ईसा कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं ,इसके बावजूद उनकी Popularity बरक़रार हैं, वर्तमान समय में अभिनेत्री अपने सिजलिंग लुक से लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं, इनके घायल करने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं.Esha Gupta
यह भी पढ़े – M.P. Speaker : विधानसभा अध्यक्ष को पुत्र मोह में नहीं रहा आदर्श आचार संहिता का ध्यान, विपक्ष ने कार्यवाही की मांग

Isha Gupta is very active on social media.-
समय के साथ ये हसीनाएं और भी खूबसूरत होती जा रही हैं ,मालूम ही नहीं पड़ता की इनकी उम्र बढ़ रही हैं या घट रही हैं, फैंस हमेशा अचरज में पड़े रहते हैं इसवजह फैंस को हमेशा इनकीतस्वीरों का इंतजार रहता है.वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं,लगभग हर दिन फैंस उनके बोल्ड लुक को देखते हैं.अब ईशा एक बार फिर अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.Esha Gupta
यह भी पढ़े -Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

ईशा गुप्ता जून की गर्मी में बढ़ा रही temperature
ईशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की तस्वीर में वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, बीच पर बैठी मुस्कुरा रही हैं.इनमें उन्हें काले रंग की बिकिनी पहने देखा जा सकता है. जिसमे वह काफी हॉट लग रही हैं इस लुक को कंप्लीट करने के लिए ईशा गुप्ता Esha Gupta ने हल्का मेकअप किया है ,और बालों को ओपन रखा हुआ है. साथ ही ने बड़ी सी हैट पहनी हुई हैं ,चेहरे पर प्यारी सी स्माइल लोगों को घायल करने के लिए काफी हैं.Esha Gupta
Even at the age of 36, Isha Gupta has kept herself quite fit
तस्वीर में देखा जा सकता है कि ईशा गुप्ता जमीन पर बैठी हुई हैं, और कातिलाना बनकर पोज दे रही हैं,यह लुक उनपे काफी अच्छा लग रहा है फैंस द्वारा इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा हैं,, उम्र के ढलते पड़ाव में भी ईसा ने अपने आपको काफी फिट रखा हैं, इन्हे देखकर कोई नहीं कह सकता की ये 36 की हैं ऐसा लगता हैं मानों ये अभी जवानी के सफर में उतरी हों.
यह भी पढ़े : Nora Fatehi का सुपर हॉट अवतार देख फैंस घायल, सेट के बाहर यूं बिखेरे जलवे

Isha can be seen in these pictures – वहीं ईशा गुप्ता के नए प्रोजेक्ट वर्क के बारे में बात करे तो ,ये हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ में नजर आ चुकी हैं.जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘देसी मैजिक’ में नजर आने वाली हैं,इसके बाद ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आने वाली हैं,
ईशा अक्सर अपनी सुपर-टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती हैं और वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं ईसा एक्टिंग के अलावा अपने हॉट लुक्स के लिए काफी मशहूर हैं.