- Advertisement -
BJP : is misusing my photograph without permission :- Ram Vishal Gupta
BJP without permission : पूनम सोनी द्वारा मेरे छायाचित्र को अपने बैनर पोस्टर में भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं नेताओं के साथ लगाकर दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है. BJP without
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

सीधी – 24 वर्षों से कांग्रेस का सिपाही हूं यह बताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम विशाल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे नगर पालिका सीधी के चुनाव में 24 वार्डो का प्रभारी बनाया है मैं पूरी ऊर्जा और तन्मयता के साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में लगा हुआ हूं जबकि षडयंत्र पूर्वक भाजपा की वार्ड 19 की प्रत्याशी पूनम सोनी द्वारा मेरे छायाचित्र को अपने बैनर पोस्टर में भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं नेताओं के साथ लगाकर दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है. BJP without
- Advertisement -
मेरे द्वारा किसी प्रकार से भी उन्हें मेरे छायाचित्र को लगाने की अनुमति नहीं दी गई है मैं समस्त नगर पालिका क्षेत्र एवं वार्ड 19 के लोगों से अपील करता हूं की उक्त प्रत्याशी द्वारा मेरी तस्वीर का दुरुपयोग किया जा रहा है मैं सदैव कांग्रेस के साथ था. हूं, और रहूंगा. भाजपा प्रत्याशी तत्काल मेरे छायाचित्र लगे पोस्टर और बैनर हटा दे अन्यथा मैं आगे की कानूनी कार्यवाही करूंगा और यह अचारसंहिता उल्लंघन में भी आता है. BJP without

- Advertisement -