Friday, April 26, 2024
HomeNationalGujarat Election: ननद Vs भाभी ! पत्नी या बहन की लड़ाई में...

Gujarat Election: ननद Vs भाभी ! पत्नी या बहन की लड़ाई में किसका साथ देंगे क्रिकेटर रविंद्र जडेजा

- Advertisement -
- Advertisement -

Gujarat Election Sister-in-law Vs sister-in-law! Whom will cricketer Ravindra Jadeja support in the fight of wife or sister?

Gujarat Election: रिवाबा(Rivaba) को टिकट मिलने पर जडेजा की बहन और कांग्रेस (Congress) नेता नैना जडेजा (Naina Jadeja) ने विरोध शुरू कर दिया है और कहा है कि बीजेपी(bjp) का गलत फैसला है ये सीट गंवा बैठेगी. मौजूदा विधायक भी टिकट काटे(stamp out) जाने से नाराज बताए जा रहे हैं.और वह भीतर घात(ambush) कर सकते हैं.अब ऐसे में अगर उन्हें जामनगर सीट(ambush) पर उम्मीदवार बनाया जाता है तो ये मुकाबला ननद बनाम भाभी में बदल जाएगा. 

गुजरात (Gujarat) की जामनगर नॉर्थ सीट  (Jamnagar North) सीट दिलचस्प होती जा रही है यहां से बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को टिकट दिया है. अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) इसी सीट पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नैना जडेजा पर दांव लगा सकती है. नैना जामनगर कांग्रेस महिला मोर्चा(Congress Mahila Morcha) की अध्यक्ष हैं. ऐसे में अब सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि अपने जमाने की मशहूर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अब विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी या फिर अपनी बहन का प्रचार करेंगे. Gujarat Election

2019 के लोकसभा चुनाव में जब क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने बीजेपी का दामन थामा तो कुछ वक्त बाद ही बहन नैना ने ‘हाथ का साथ’ देने का फैसला किया. जामनगर में नैना काफी सक्रिय हैं और लोगों में उनकी अच्छी छवि होने के साथ सर्वहारा वर्ग में अच्छी पैठ भी मानी जाती है. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि पत्नी और बहन के बीच इस लड़ाई में रविंद्र जडेजा किसके साथ खड़े नजर आएंगे. बता दें कि पत्नी रिवाबा को जामनगर से टिकट मिलने के बाद रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी जताया था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिवाबा और नैना में अनबन की ख़बरें आती रहती है. Gujarat Election

पत्नी बहन की लड़ाई में फंसे क्रिकेटर रविंद्र जडेजा

रिवाबा की पहचान मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी के तौर पर है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गुजरात के जामनगर जिले में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है. कभी राजपूतों के संगठन कर्णी सेना से जुड़कर तो कभी समाज सेवा की खातिर गांव-गांव घूमने का अभियान चलाकर. फिलहाल ननंद भाभी के बीच झगड़े को जडेजा परिवार की अंतर्कलह के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा रहीं रिवाबा ने टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं, नैना जडेजा भी रिवाबा के खिलाफ प्रचार में उतर गई हैं. Gujarat Election

ऐतिहासिक शहर जामनगर से निकलकर रविंद्र

जाडेजा क्रिकेट की दुनिया के एक अंतराष्ट्रीय नाम बन गए हैं. जामनगर विधानसभा सीट में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी जहां सियासत की पिच पर उनकी पत्नी रिवाबा चौके छक्के मारकर विधानसभा तक पहुंचती है या फिर अपने ही परिवार की गूगली पर वह बोल्ड हो जाती है. इस सीट पर अब न केवल गुजरात में बल्कि पूरे देश भर के लोगों की निगाहें रहेंगी. 28 दिसंबर को नतीजे साफ हो जाएंगे कि राजनीतिक सियासी पिच पर किसने चौके छक्के मारे. Gujarat Election

यह भी पढ़े — Dry Fruits In Winters: ठंड में ये 5 फल करेंगे मोटापा दूर, कम होगा बैली

यह भी पढ़े — Sitaphal स्वास्थ्य के लिए हैं रामबाण, इन परेशानियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा, आइए जानते हैं 5 फायदें

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular