Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMP रेल यात्रियों के लिए good news, मार्च में चलेगी ये स्पेशल...

MP रेल यात्रियों के लिए good news, मार्च में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, आज 1 दर्जन ट्रैन कैंसिल, देखें शेड्यूल

- Advertisement -

MP आज 8 जनवरी को गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस प्रमोशन पथ एतेरसी-भोपाल-संत हरदाराम नगर-नागदा-रतलाम ( Hardaram Nagar-Nagda-Ratlam ) होकर गन्तव्य को जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस ( Nanded Express ) एक्सप्रेस का रूट इटारसी-जुझारपुर-नारखेड़-बडनेरा-अकोला जंक्शन होकर गन्तव्य ( Destination via Akola Junction ) को जाएगी.

MP Rail News Today: मध्य प्रदेश में रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है, जो हर मध्य प्रदेश के निवासी को जानना ( Know the residents of Madhya Pradesh ) जरूरी हो सकता हैं. कोहरे और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आज आठ जनवरी को एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और आधा दर्जन के मार्ग में परिवर्तन किया गया. जिसकी जानकारी होना आपके लिए जरूरी हो सकता हैं. इसके अलावा IRCTC द्वारा संचालित स्वदेश दर्शन ट्रेन मार्च ( Swadesh Darshan Train March ) में रीवा से रवाना होगी, जहां आप 7 धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। सभी ट्रेन रूट और शेड्यूल ( All train routes and schedules ) नीचे दिए गए हैं. जो आपके लिए हो सकती हैं खाश, और यदि आपको कही यात्रा करनी हैं तो यह आपके लिए जरूरी शाबित हो सकता हैं.

- Advertisement -

आज निरस्त रहेंगी ये गाड़ियां
गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस आज 08.01.2023 को तथा 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 एवं 09.01.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गयी हैं.
गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 को तथा 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 एवं 09.01.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गयी हैं.
गाड़ी संख्या 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05690 बीड़-खण्डवा शटल, 05691 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल दिनांक आज 08.01.2023 एवं 09.01.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गयी हैं. MP


8 जनवरी को गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को बिलासपुर-सम्बलपुर-बिलासपुरके बीच रद्द किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के मध्य किया जाएगा।

इनके मार्ग बदले है.

आज आठ जनवरी को ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-संत हीरादाराम नगर-नागदा-रतलाम होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. जिस बारे में लोगो को जानकारी भी नहीं होगी, लेकिन इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. MP
आज रविवार को ट्रेन संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस अपने मूल स्टेशन से चलने वाली इटारसी-जुझारपुर-नरखेड़-बडनेरा-अकोला जंक्शन होते हुए घुमावदार रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. जिससे लोगो को खाशा परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 8 जनवरी को अपने मूल स्टेशन से रवाना होकर मक्सी-संत हीरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस ( Darbhanga-Ahmedabad Sabarmati Express ) 9 जनवरी को अपने मूल स्टेशन से रवाना होगी और बीना-निशातपुरा-संत हीरदाराम नगर-मैक्सी होते हुए घुमावदार मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
9 जनवरी सोमवार को ट्रेन संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस वाया रतलाम-नागदा-संत हीरादाराम नगर-भोपाल-इटारसी होकर चलेगी.

स्वदेश दर्शन मार्ग-सूची
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए 26 मार्च को रीवा से स्वदेश दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा।
यह सात ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारका, शिरडी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन रीवा के अलावा जबलपुर, रानी कमलापति (हबीबगंज) और इंदौर स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परवानी, पुणे और वडोदरा के दर्शन किए जाएंगे।
यात्रियों को प्रति व्यक्ति ( standard range ) 21,400 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना और गैर-एसी होटल में रात भर रहना शामिल है।
स्थानीय पर्यटन के लिए पर्यटक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
यात्रियों को टिकट शुल्क में 4 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

MP रेल यात्रियों के लिए good news, मार्च में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, आज 1 दर्जन ट्रैन कैंसिल, देखें शेड्यूल
photo by me

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular